
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा b.ed प्रवेश के लिए प्रथम राउंड की चयन सूची जारी कर दी गई है। विभागीय एवं गैर विभागीय अभ्यर्थी डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा नीचे बताई जा रही प्रक्रिया के अनुसार अपने प्रवेश की स्थिति एवं अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। विदित है कि मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में बीएड हेतु प्रवेश प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 से प्रारंभ की गई थी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विभागीय एवं गैर विभागीय दोनों प्रकार के अभ्यर्थियों से आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों को 50% विभागीय तथा 50% गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है। विभागीय तथा गैर विभागीय अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदनों की मेरिट सूची के आधार पर प्रथम राउंड कि प्रोविजनल सूची जारी कर दी गई है।

B.ed ऐडमिशन 2021
B.ed. Admission 2021 काउंसलिंग गतिविधि कैलेंडर
मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में b.ed हेतु रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग की गतिविधियों का कैलेंडर यहां देख सकते हैं।
- Print 1st Round Allotment Letter 31 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक
- Reprint Receipt Registration Form 16 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक
- Recover Your Password अगस्त से 16 अक्टूबर 2021 तक
- B.ed प्रवेश 2021 रूल बुक देखने के लिए यहां क्लिक करें
B.Ed admission 2021 स्टेटस चेक करने/ allotment letter download के लिए यह जानकारी होगी जरूरी
B.ed प्रवेश के लिए आपके आवेदन की स्थिति चेक करने अथवा अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता होगी।
- b.ed online admission form number : B.ed के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म का नंबर जो कि आपको ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरते समय प्राप्त हुआ होगा वह लिखकर रख ले।
- Date of birth :आपकी जन्म तारीख जो कि आपने आवेदन भरते समय एंटर की है।
- Registered password : आवेदन भरते समय जो पासवर्ड आपके द्वारा बनाया गया था वही पासवर्ड आपको यहां पर दर्ज करना है यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।
बीएड प्रवेश 2021 अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अलॉटमेंट की स्थिति
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विभागीय तथा गैर विभागीय अभिव्यक्ति नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार अपने आवेदन की स्थिति तथा अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई जा रही है –
- Bed admission 2021 मैं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सर्वप्रथम नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करे
- B.ed एडमिशन अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
- काउंसलिंग गतिविधि वाले टैब पर क्लिक करे।
- अब Print 1st Round Allotment Letter के सामने माउस वाले आइकन पर क्लिक करें।
- इस स्क्रीन पर आपको b.ed एडमिशन के लिए किए गए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म का नंबर ,आपकी जन्म तारीख तथा रजिस्टर्ड पासवर्ड एंटर करके कैप्चा कोड एंटर करना होगा।
- इसके बाद login to view allotment letter पर क्लिक करना होगा।
- लॉगइन करते ही आपको आपकी स्क्रीन पर आप के चयन की स्थिति दिखाई देगी।
- यदि आप का प्रथम राउंड में चयन हुआ है तो, जिस कॉलेज में चयन हुआ है उसका नाम दिखाई देगा तथा नीचे अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने का बटन दिखाई देगा।
- डाउनलोड अलॉटमेंट लेटर वाले बटन पर क्लिक करके आप अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।




