
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नवी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा एवं दसवीं बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के संबंध में नवीन दिशा निर्देश डीपीआई भोपाल द्वारा आज जारी किए गए। डीपीआई द्वारा जारी किए गए नवीन निर्देशों के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अंतर्गत लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए ओपन बुक परीक्षा में शिथिलता प्रदान की गई है।

Table of contents
9 एवं 10 अप्रैल को रहेगा विद्यार्थियों के लिए अध्ययन अवकाश
डीपीआई द्वारा कक्षा नौवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए एवं प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा नौवीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को अध्ययन अवकाश 9 एवं 10 अप्रैल को प्रदान किया गया है। अर्थात दिनांक 9 एवं 10 अप्रैल को विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे बल्कि घर से ही पढ़ाई करेंगे।
प्राचार्य लोकल परिस्थितियों के अनुसार परीक्षा टाइम टेबल में कर सकेंगे परिवर्तन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग स्थितियां उत्पन्न होने के कारण डीपीआई भोपाल द्वारा परीक्षा की समय सारणी में परिवर्तन करने के अधिकार प्राचार्य को दिए गए हैं । इसके अनुसार स्कूल की स्थानीय क्षेत्र की वर्तमान कोरोना परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संबंधित संस्था प्रधान कक्षा नौवीं एवं 11वीं के बच्चों की परीक्षा टाइम टेबल में आवश्यक परिवर्तन कर सकेंगे। डीपीआई द्वारा टाइम टेबल समय सारणी को बंधन मुक्त कर दिया गया है। यदि स्थानीय स्तर पर लोग डाउन है तो संस्था प्रधान लॉकडउन के पश्चात भी बच्चों की कॉपियों को जमा करवा सकेंगे एवं अपने स्तर से प्रश्न पत्र वितरण तथा कॉपी का संकलन करने के लिए कक्षावार एस ओ पी का पालन करते हुवे तिथियां निर्धारित कर सकेंगे।
शासकीय शालाए अब प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेगी
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कक्षा नौवीं से 12वीं के स्कूल का समय प्रातः 9:00 से 2:00 पर 12:00 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है अभी तक यह समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित था। डीपीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप अब आगामी आदेश तक स्कूल प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक ही खुलेंगे एवं प्रश्न पत्रों का वितरण तथा कॉपी जमा करने का समय भी 9:00 से 12:00 के बीच में ही रहेगा।
30 अप्रैल तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना होगा रिजल्ट
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पूर्व वर्षों की भांति कक्षा नौवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन स्थानीय स्तर पर कक्षा अध्यापकों द्वारा किया जा कर 30 अप्रैल 2021 तक रिजल्ट घोषित किया जाएगा तथा परिणाम की प्रविष्टि विमर्श पोर्टल पर पूर्व वर्षों की भांति ही 30 अप्रैल तक की जाना होगी।
मूल्यांकन करने के लिए शिक्षक घर ले जा सकेंगे कॉपी
अब शिक्षक कक्षा नौवीं से बारहवीं की वार्षिक एवं प्री बोर्ड परीक्षा की कॉपियां का मूल्यांकन करने के लिए घर पर भी ले जा सकेंगे। चुकी अब स्कूलों का समय प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक निर्धारित होगा इसलिए कॉपी का मूल्यांकन निर्धारित समय में पूर्ण करने के उद्देश्य से डीपीआई द्वारा शिथिलता प्रदान की है।
डीपीआई द्वारा जारी किया गया आदेश देखे



हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal