Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
MP BOARD:-class 1st से 8th तक के कोर्स में बदलाव।
education

MP BOARD:-class 1st से 8th तक के कोर्स में बदलाव।

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश प्राइमरी और मिडिल तक के कोर्स में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि कोरोनावायरस के कारण अभी तक स्कूल नहीं खुले हैं और ना ही खुलने की संभावना है, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग कोर्स में प्रोजेक्ट को शामिल कर रहा है जो विद्यार्थी अपने घर से बनाकर स्कूल में जमा करा सकते हैं।
MP BOARD आठवीं तक प्रोजेक्ट के नंबर मिलेंगे
प्रोजेक्ट बनाकर स्कूल में जमा कराने पर विद्यार्थियों को नंबर दिए जाएंगे जो उनकी वार्षिक परीक्षा में शामिल किए जाएंगे। इस प्रकार कक्षा 1 से लेकर 8 तक के कोर्स को सरल किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को पास होने में परेशानी ना हो और वह अपने घर में रहते हुए शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न रहे।
स्कूलों में 9th-12th सिलेबस की जानकारी भेजी

Girls class
Mp Board:-Class 1St से 8Th तक के कोर्स में बदलाव। 6

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वी, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए सिलेबस की जानकारी जिलों में शिक्षा विभाग को भेज दी है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सामाजिक विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान की पुस्तकों को शामिल किया गया है। भाषाओं में विशिष्ट और सामान्य का प्रावधान भी खत्म कर दिया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|