educationMp Board

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने अन्य राज्य / अन्य बोर्ड के छात्रों के उर्त्तीणांक की ऑनलाइन प्रविष्टि दिनांक 15 जुलाई 2021 तक वृद्धि

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा बारहवीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए अन्य राज्य अथवा बोर्ड के कक्षा दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने की समय सीमा में वृद्धि करते हुए 15 जुलाई 2021 निर्धारित की है।

कक्षा दसवीं के प्राप्तांक को के आधार पर बनना है 12वीं के परीक्षा परिणाम

विदित है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कोरोनावायरस के चलते हुए इस वर्ष भी एमपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों का जनरल प्रमोशन किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के जनरल प्रमोशन के लिए इस बार कक्षा दसवीं के रिजल्ट को आधार बनाया गया है। अर्थात कक्षा दसवीं के प्राप्तांक के आधार पर संबंधित विषयों की मैपिंग की गई है तथा कक्षा बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

अन्य राज्य अथवा बोर्ड कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के अंको की प्रविष्टि ऑनलाइन करने की समय सीमा तीसरी बार बढ़ी

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा अन्य राज्य अथवा बोर्ड के कक्षा दसवीं उत्तरण विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने के लिए 29 जून 2021 से एमपीबीएसई एमपी ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया था। संबंधित संस्था अपने लॉगइन आईडी पासवर्ड से एमपीबीएसई एमपीओनलाइन लॉगइन पर कक्षा दसवीं के अन्य राज्य अथवा बोर्ड के परीक्षा परिणाम वाले छात्रों के प्राप्त अंकों की एंट्री करने के निर्देश दिए गए थे। जिसकी समय सीमा प्रारंभ में 4 जुलाई निर्धारित की गई थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 5 जुलाई निर्धारित किया गया इसके पश्चात इसे वृद्धि करते हुए 11 जुलाई निर्धारित किया गया और अब 15 जुलाई 2021 तक वृद्धि की गई है।

जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी हो पाएंगे कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस बार कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी हो पाएंगे। इसकी बड़ी वजह है कि अन्य राज्य अथवा बोर्ड के कक्षा दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्राप्तांक को की एंट्री अभी तक शत-प्रतिशत नहीं हो पाई है। कक्षा दसवीं के अन्य राज्य अथवा बोर्ड के विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्राप्त अंकों की एंट्री करने के लिए एमपी बोर्ड द्वारा तीन बार तारीखे बढ़ा दी गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|