Health Tips

संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फूल मिल जाए तो कभी छोड़ना नहीं होते हैं इनसे अद्भुत फायदे

आज हम आप लोगों को दुनिया के एक गुणकारी पौधे के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. हमारे प्रकृति में बहुत सारे पौधे पाए जाते है जिन्हें हम देखते तो है लेकिन उनके गुण के बारे में नही जानते है. जिसके कारण हम उन उपयोगी पौधो को मामूली पौधा समझते है. आज हम आप लोगों को एक ऐसे ही गुणकारी पौधे के बारे में बताने जा रहे है. तो चलिए जानते हैं.

दरअसल हम जिस पौधे की बात कर रहे है वह मदार का पौधा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मदार दो प्रकार के होते है- एक सफेद फूल वाला और दूसरा नीला फूल वाला. ये दोनों ही पौधे हमारे लिए उपयोगी होते है. यह पौधे बहुत ही गुणकारी होते है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

इस फूल को भगवान शिव को चढ़ाते है. मान्यता है कि इस पौधे को शिव पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ बहुत खुश होते है और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते है.

मध्यप्रदेश एम पी ओपन स्कूल परिक्षा के प्रवेशपत्र जारी ऐसे करे डाउनलोड MPSOS Class 10th & 12th Admit Card Released(Opens in a new browser tab)

आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर किसी को बिच्छु मार दे तो इसकी पीड़ा हरने में यह बहुत ही कारगार है. वैसे अगर यह डंक मारता है तो असहनीय दर्द होता है. जब भी कभी किसी को बिच्छु मारता है तो मदार के दूध को मलना चाहिए. इसके अलावा अगर आपका कोई घाव पक गया है तो इसकी पत्तियों की सतह पर सरसों का तेल लगाकर घाव पर लगाने से घाव फूटकर मवाद बाहर आ जाता है और जल्द ही सूख जाता है. इसके अलावा मदार की जड़ और कांजी को साथ पीसकर लगाने से अंडवृद्धी, हाथी पांव और अन्य सूजनों में राहत मिलता है|

जाने क्या होता हैं साइबर या डिजिटल फ्रॉड(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|