दसवीं 12वीं 10th 12th private exam form प्राइवेट परीक्षा आवेदन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के स्वाध्याय छात्रों के लिए प्राइवेट परीक्षा फार्म भरने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं प्रश्नों के संबंध में प्रश्नावली जारी कर दी है।
नीचे दी गई प्रश्नावली के अनुरूप अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। जिससे कि उन्हें प्राइवेट फॉर्म भरने में आसानी हो।
दसवीं 12वीं 10th 12th private exam form प्राइवेट परीक्षा आवेदन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन-पत्र भरने संबंधी प्रश्नोत्तरी
क्या हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये कक्षा 8वीं/10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ?
हाईस्कूल के लिये मार्च 2019 या इसके पूर्व 8वीं उत्तीर्ण तथा हायर सेकेण्डरी के लिये मार्च 2019 या इसके पूर्व हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
क्या मार्च 2020 अथवा उसके पूर्व मण्डल / अन्य बोर्ड/ राज्य से 10वीं/ 12वीं अनुत्तीर्ण छात्र को वर्ष 2021 की परीक्षा में स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित होने की पात्रता होगी?
जी हाँ।
क्या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10वीं स्थानीय (लोकल) अनुत्तीर्ण छात्र को मण्डल से कक्षा 10वीं में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की पात्रता होगी ?
जी हाँ।
स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन पत्र कहाँ से भरे जा सकेंगे ?
मण्डल से मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय से स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं।
क्या कोई भी विद्यालय किसी भी संकाय/विषय का स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन पत्र अग्रेषित कर सकता है ?
जी नहीं। मण्डल से मान्यता/ सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय केवल उन्ही परीक्षा एवं संकाय के आवेदन अग्रेषित कर सकेगी,जिस परीक्षा एवं संकाय की मण्डल से सम्बद्धता प्राप्त है।
क्या स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को पोर्टल शुल्क देय होगा ?
जी नही। किसी भी छात्र को परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये पोर्टल अथवा बैक शुल्क नही लगेगा।
क्या स्वाध्यायी आवेदन पत्र अग्रेषित करने वाली संस्था को अग्रेषण शुल्क देना होगा ?
स्वाध्यायी आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था स्वाध्यायी छात्र से प्रति छात्र रुपये 40 /- अग्रेषण शुल्क ले सकेगी।
क्या स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकेंगे ?
जी हाँ।
परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए स्वाध्यायी छात्र के पात्रता दस्तावेज कहा जमा होंगे ?
संबंधित संस्था में। स्वाध्यायी छात्र के दस्तावेज संबंधित अग्रेषण संस्था को संधारित करने होंगे।
क्या अन्य राज्य/बोर्ड के अनुत्तीर्ण छात्रों को मण्डल की परीक्षाओं में स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित होने के लिये नामांकन एवं ग्राह्यता शुल्क देना होगा ?
जी हाँ। अन्य राज्य/ बोर्ड के छात्र को (1) नामांकन शुल्क (2) ग्राहयता शुल्क एवं (3) परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।
हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्वाध्यायी परीक्षा के लिये क्या-क्या दस्तावेज परीक्षा फार्म अग्रेषित करने वाली शाला में जमा कराना होंगे ?
हाईस्कूल के लिये – मार्च 2019 के पूर्व कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की अंकसूची अथवा मण्डल / अन्य राज्य बोर्ड से 2020 या इसके पूर्व कक्षा 10वीं की अंकसूची। हायर सेकेण्डरी के लिये मार्च 2019 के पूर्व कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची अथवा मण्डल /अन्य राज्य बोर्ड से 2020 या इसके पूर्व कक्षा 12वीं की अंकसूची।
क्या अन्य राज्य / बोर्ड के विद्यार्थी के लिए प्रवजन (Migration) प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है
जी नहीं। आवश्यकता नहीं है।
क्या अन्य राज्य/बोर्ड के विद्यार्थी के लिए स्थानांतर प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate) की आवश्यकता है ?
जी नहीं। आवश्यकता नहीं है।
- कोविड-19 वैक्सीन के संदर्भ में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न लक्षित समूहः हेल्थकेयर प्रोवाइडर फ्रंटलाइन वर्कर्स
- KVS Recruitment 2021: डिप्टी कमिश्नर (Group A) पद पर नौकरी पाने का मौका, भत्तों के साथ 2 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी
- Genral knowledge भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास
- Cyber सुरक्षा पर वेबिनार 25 जनवरी 2021 लोक शिक्षण संचानालय एवं मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त प्रयास से किशोर बालिकाओं के लिए
- Exam Related Current Affairs with Static Gk : 24 January 2021
Discussion about this post