careereducationEducational NewsMp Scheme

Cm Rise School Teacher Selection Process सीएम राइस स्कूलों में शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन अप्लाई लिंक

सी एम राइज स्कूल हेतु आवेदन : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विश्व स्तरीय स्कूलों के निर्माण हेतु सीएम राईस स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। सीएम राइस स्कूलों में विश्व स्तरीय स्कूलों जैसी समस्त सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्कूलों में चयनित एवं विभिन्न क्षेत्रों में कौशल रखने वाले स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सीएम राइस स्कूल कक्षा 1 से 12 तक संचालित होंगे। इन स्कूलों में प्री प्राइमरी प्राइमरी मिडिल हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल अलग-अलग विंग में संचालित होंगे।

यह शिक्षक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

विश्व स्तरीय सीएम राइस स्कूलों में शिक्षण कार्य करवाने हेतु निम्नानुसार शिक्षक आवेदन कर सकते हैं।

अ. प्रशासकीय

1. प्राचार्य
2. उप प्राचार्य
3. प्रधानाध्यापक माध्यमिक सेक्शन
4. प्रधानाध्यापक प्राथमिक

ब. अकादमिक-

1. प्री प्राइमरी शिक्षक
2. प्राथमिक शिक्षक
3. कक्षा 6 से 12 के लिए विषयमान से शिक्षक

स. सह अकादमिक-

  • लाइब्रेरियन
  • कंप्यूटर शिक्षक
  • शारीरिक शिक्षक
  • प्रयोगशाला सहायक
  • संगीत शिक्षक गायन, वादन, नृत्य
  • फाइन आर्ट / आर्ट & क्राफ्ट शिक्षक
  • मनोवैज्ञानिक
  • करियर काउंसलर
  • स्पेशल एजुकेटर
Img 20210825 0951136092349003668401348
Cm Rise School Teacher Selection Process सीएम राइस स्कूलों में शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन अप्लाई लिंक 12
Img 20210825 0951521889792549700192732
Img 20210825 0950277108225216836019797
Img 20210825 094905210347553296743782
Img 20210825 0948481023703575768208180

CM Rise school teacher recruitment online link सी एम राइज स्कूल हेतु आवेदन

सीएम राइस स्कूलों में शैक्षणिक कार्य में रुचि रखने वाले स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के प्राथमिक ,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य विमर्श पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Join whatsapp for latest update

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा सीएम राइस स्कूलों में शैक्षणिक कार्य हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक नीचे दी जा रही है।

👉 सीएम राइस स्कूल प्रशासकीय पदो principal, voice principal , hm middile School, H.M. primary School हेतु Online अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Join telegram

👉 सीएम राइस स्कूल अकामिक पदों (प्री प्राइमरी शिक्षक,प्राथमिक शिक्षक,कक्षा 6 से 12 के लिए विषयमान से शिक्षक) के लिए यहां क्लिक करें

👉 सीएम राइस स्कूल सह अकादमिक पदों (लाइब्रेरियन,कंप्यूटर शिक्षक,शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक,संगीत शिक्षक गायन, वादन, नृत्य ,फाइन आर्ट / आर्ट & क्राफ्ट शिक्षक,मनोवैज्ञानिक,करियर काउंसलर,स्पेशल एजुकेटर) पर सेवाएं देने के लिए यहां क्लिक करें

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content