educationMPvacancy

MP Government Jobs 2022: NHM MP, Apex Bank, Mppsc सहित 290 अलग-अलग पदों पर भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई Digital Education Portal

मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (MP Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अपेक्स बैंक (Madhya Pradesh State Cooperative Apex Bank) ने कैडर ऑफिसर समेत 129 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 रखी गई है।वही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC )द्वारा निकाली गई यूनानी चिकित्सा अधिकारी के 28 पदों (MPPSC Unani Medical Officer Recruitment 2022) की भर्ती की लास्ट डेट 1 मार्च 2022 है। आयु सीमा, सैलरी और परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए MPPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP Recruitment 2022) ने अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट, MIS डेटा असिस्टेंट और फिजियोथेरेपिस्ट समेत 91 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 20 फरवरी 2022 लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।वही भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के जबलपुर स्थित उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान (Madhya Pradesh Tropical Forest Research Institute, Jabalpur) ने विभिन्न 42 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 9 मार्च 2022 है।इस भर्ती (MP TFRI Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://www.mponline.gov.in/ पर जाकर करना है।

Madhya Pradesh State Cooperative Apex Bank Recruitment 2022

कुल पद-129

पदों का विवरण-

  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी के लिए 13 पद।
  • प्रबंधक के लिए 34।
  • मैनेजर के लिए 34।
  • नोडल ऑफिसर के लिए 12।
  • उप महाप्रबंधक के लिए 3।
  • मैनेजर के लिए 2।
  • सहायक महाप्रबंधक के लिए 4।
  • वित्त लेखा के लिए 2।
  • प्रबंध कानून के लिए 1।
  • प्रबंध आईटी के लिए 1।
  • उप प्रबंधक वित्त लेखा के लिए 1।
  • डिप्टी मैनेजर आईटी के लिए 1।
  • उप प्रबंधक कृषि के लिए 1।
  • उप प्रबंधक कानून के 1।
  • उप प्रबंधक 1।
  • उप महाप्रबंधक 3।
  • सहायक मैनेजर आईटी के लिए 1।
  • सहायक प्रबंधक कृषि 1।
  • सहायक मैनेजर पीआरओ के लिए 1।
  • सहायक प्रबंधक कास्ट के 1।
  • सहायक प्रबंधक सुरक्षा के 1।
  • सहायक मैनेजर जनरल के लिए 12 पदों ।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/एमसीए की डिग्री ली हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Join whatsapp for latest update

वेतनमान: सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 53,550-1,30,060 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1,200 रुपए और आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट।

Join telegram

MP Government Jobs 2022- MPPSC Unani Medical Officer Recruitment 2022

कुल पद-28

पदों का विवरण

  • अनारक्षित वर्ग के 9 पद SC।
  • 4 पद ST ।
  • 6 पद OBC के 7 पद।
  • EWS के दो पद आरक्षित ।
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए 3 पद अनारक्षित।
  • एक SC और 2 ST।
  • दो OBC ।
  • एक पद EWS भी आरक्षित है।

आयु सीमा- यूनानी चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए आयु 21 वर्ष 45 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 4 जुलाई 2019 के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय निगम, मंडल, स्वशासी संस्थाओं के कर्मचारी, नगर सैनिक, दिव्यांगजन, महिलाएं, आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।

शैक्षणिक योग्यता– यूनानी चिकित्सा पद्धति में CCIM उत्तीर्ण होना चाहिए। संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन अवश्य देखिये।

आवेदन शुल्क-

जनरल ,ओबीसी के लिए रु 500/ –
एससी /एसटी के लिए रु 250/ –
शारीरिक विकलांग के लिए रु 250/ –

वेतनमान- इनका वेतमान 15600-39100+5400 /- रूपये प्रतिमाह है।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित किया जायेगा।

MP Government Jobs 2022: NHM MP Recruitment 2022

कुल पद-91

पदों का विवरण

असिस्‍टेंट प्रोग्राम मैनेजर – 23 पद
पब्लिक हेल्थ मैनेजर – 32 पद
कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट- 1 पद
एमआईएस डाटा असिस्टेंट- 1 पद
फिजियोथेरेपिस्ट – 34 पद

आयु सीमा- आवेदकों को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए थी और 1 जनवरी, 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तक की छूट शामिल रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता-

असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर- सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/सोशल साइंस/पब्लिक हेल्थ में पीजी या किसी अन्य विषय में पीजी सहित 3 साल का अनुभव ।

पब्लिक हेल्थ मैनेजर-किसी भी विषय में स्नातक सहित कंप्यूटर में डिग्री/डिप्लोमा।

कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट –4 साल के अनुभव के साथ सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/सोशल साइंस/पब्लिक हेल्थ में पीजी या एमबीए या किसी अन्य विषय में पीजी।

MIS डाटा असिस्टेंट पद -उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस या आईटी में PG या PGDCA के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा।

फिजियोथेरेपिस्ट-बीपीटी / ऑक्यूपेशनल थेरेपी में स्नातक होना अनिवार्य।

चयन प्रक्रिया- कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। विभिन्न पदों पर की जा रही भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।

वेतनमान- चयनित कैंडिडेट्स को 15,000 से 40,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

MP Government Jobs 2022- MP TFRI Recruitment 2022

कुल पद- 42

पदों का विवरण-

  • तकनीकी सहायक -09
  • स्टेनोग्राफर-02
  • एलडीसी-09
  • तकनीशियन -03
  • फॉरेस्ट गर्ड-03
  • एमटीएस-16

योग्यता

  • टेक्निकल असिस्टेंट – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बॉटनी / जूलॉजी / बॉयोटेक्नोलॉजी / फॉरेस्ट्री में बीएससी डिग्री
  • स्टेनोग्राफर- 12वीं और स्टेनोग्राफी, कंप्यूटर अप्लीकेशन में सर्टिफिकेट।
  • लोअर डिवीजन क्लर्क -12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड।
  • टेक्नीशियन– 10वीं और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की सर्टिफिकेट।
  • फॉरेस्ट गार्ड– साइंस विषयों के साथ 12वीं पास ।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 10वीं पास ।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक रखी गई है। इसमें तकनीकी सहायक के लिए 21 वर्ष से 30 वर्ष, आशुलिपिक के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष,LDC के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष, इलेक्ट्रिकल (तकनीशियन) प्लंबर के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष के लिए, बढ़ई (तकनीशियन) के लिए 18 वर्ष से 30, वन रक्षक (तकनीशियन)-18 वर्ष से 30 वर्ष और MTS के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क- एससी और एसटी उम्मीदवारों एवं सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपए है, वही सामान्य /OBC / EWS के लिए 1300 रुपए निर्धारित है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 1:5 के अनुपात में अभ्यर्थियों को सेलेक्ट करके स्टेनोग्राफर और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट, फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए फिजिकल टेस्ट और टेक्नीशियन पद के लिए संबंधित ट्रेड में टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content