
बता दें कि इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय कॉलेज में अतिथि विद्वानों कि भर्ती के लिए पद आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए टाइम टेबल कैलेंडर जारी कर दिया गया है। पहले से रजिस्टर्ड अतिथि विद्वानों की प्रोफाइल एडिट करने के लिए उन्हें 2 मार्च से 20 मार्च तक का समय दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार 2 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।उम्मीदवार जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया अथवा जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन दाखिल किया है। उनके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 मार्च से 21 मार्च के बीच किया जाएगा। इसके अलावा शासकीय कॉलेज में वैकेंसी आउट अपडेट 2 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। सभी कॉलेज में वैकेंसी आउट होने पर चयनित उम्मीदवारों को ऑप्शन का चांस उपलब्ध कराया जाएगा।चयनित उम्मीदवार 23 मार्च से 31 मार्च तक ऑप्शन चॉइस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा मेरिट के आधार पर शासकीय कॉलेज में अतिथि विद्वानों को सीट एलॉटमेंट 4 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। वही सीट एलॉटमेंट के बाद गेस्ट फैकेल्टी के शासकीय कॉलेज में जॉइनिंग 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक की गई है।इसके अलावा कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा गेस्ट फैकेल्टी ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एक बार उच्च शिक्षा विभाग वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रम और टाइम टेबल की जांच कर ले।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .Team Digital Education Portal