MP Guest Teacher Appointment Update : मध्य प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर किए गए यह बड़े बदलाव, GFMS PORTAL पर पद नहीं दिखने से लंबे समय से परेशान हो रहे हैं अतिथि शिक्षक के लिए राहत की खबर

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर यह बड़े बदलाव किए गए हैं| आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से स्कूल असमंजस में है। कोरोना कॉल से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की व्यवस्था में विभाग द्वारा बदलाव कर दिया गया था, जिसके कारण स्कूल प्रारंभ होने के पश्चात भी अतिथि शिक्षकों को रखने में प्राचार्य को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि अतिथि शिक्षकों को लेकर किन समस्याओं का सामना प्राचार्य को करना पड़ रहा है ? और इसका क्या हल अब विभाग ने निकाला है| यदि आप किसी शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक है अथवा किसी पद पर कार्यरत हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा|

संकुल स्तर पर अतिथि शिक्षक पद स्वीकृत नहीं होने से बड़ी समस्या, पहले थी यह व्यवस्था
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के पूर्व किसी भी स्कूल में अतिथि शिक्षक को रखने के लिए संकुल स्तर से जीएफएमएस पोर्टल पर अतिथि शिक्षक का पद बनाने की सुविधा होती थी | जिसके चलते विभाग में नियमानुसार किसी के स्थानांतरण हो जाने, बीमार हो जाने अथवा लंबे अवकाश पर चले जाने के कारण या फिर स्कूल में नामांकन बढ़ जाने एवं शिक्षकों की कमी के चलते अतिथि शिक्षकों को रखने की अनुमति संकुल प्राचार्य को होती थी| विभाग द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर संकुल प्राचार्य की लॉगइन से जीएफएमएस पोर्टल पर संबंधित स्कूलों के लिए पद बनाने की सुविधा होने से वे अपने संकुल क्षेत्र अंतर्गत ऐसी शाला जहां पर अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है, को चिन्हित करते हुए शाला प्रबंधन समिति के प्रस्ताव अनुमोदन एवं प्रधानाध्यापक के अभिमत के आधार पर अतिथि शिक्षक का पद बना सकते थे| एवं उसी के आधार पर अतिथि शिक्षक को आमंत्रित कर संबंधित स्कूल में जॉइनिंग की जाती थी|
कोरोना संक्रमण के बाद विभाग ने बदली अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों को पूर्णकालिक रूप से बंद कर दिया गया था| एवं ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई का कार्य प्रारंभ होने ,हमारा घर हमारा विद्यालय जैसी योजना के क्रियान्वयन के चलते विभाग ने स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को प्रतिबंधित कर दिया था | साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संकुल प्राचार्य की लॉगिन से अतिथि शिक्षक के नए पद क्रिएट करने की व्यवस्थाएं भी बंद कर दी | लेकिन बाद में जैसे ही कोरोना संक्रमण का असर धीमा हुआ एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को प्रारंभ किया गया उसके बाद से स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता के चलते प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाने लगा | लेकिन संकुल प्राचार्य की लॉगिन पर अतिथि शिक्षक पद क्रिएट कर जॉइनिंग करने का ऑप्शन हटा देने के कारण वह अतिथि शिक्षक को जॉइनिंग नहीं करवा पा रहे हैं | जिसके चलते अतिथि शिक्षक बिना किसी वेतन के ही सेवा दे रहे हैं , साथ ही इस व्यवस्था के कारण सीएम हेल्पलाइन जैसी शिकायतों का अंबार हो गया है | यहां हम आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक एवं प्राचार्य ही नहीं, बल्कि अब विभाग भी अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान तथा अतिथि शिक्षक की व्यवस्था को लेकर परेशान हो गया है |
अतिथि शिक्षक के लिए अब होगी यह व्यवस्थाएं
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए अब अतिथि शिक्षक आमंत्रण एवं अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन तथा अतिथि शिक्षक पोर्टल जीएफएमएस पोर्टल में अपडेशन संबंधित कार्रवाई का अधिकार सीधे संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को दिया जा रहा है| इस नवीन व्यवस्था के अनुरूप अब ऐसे विद्यालय जिनमें अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है, वह अब विमर्श पोर्टल के माध्यम से अतिथि शिक्षक की डिमांड करेंगे एवं इस डिमांड का आकलन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा | जिला शिक्षा अधिकारी विमर्श पोर्टल में दर्ज आवश्यकता के परीक्षण एवं तदोपरांत पूर्ति की अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकृत होंगे | इसी के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगइन के माध्यम से अतिथि शिक्षक के पद क्रिएट किए जा सकेंगे |
अतिथी शिक्षक आमंत्रण dpi निर्देश पढ़े
Guest-Faculty-Circular-Dated-4Jan2021-1अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal