Mp Guest Teacher: अतिथि शिक्षक की सेवाओं को लेकर डीपीआई ने जारी किए ये निर्देश, जानिए कब तक दे सकेंगे सेवाएं

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त हाई स्कूल ,हायर सेकेंडरी स्कूल, माध्यमिक स्कूल एवं प्राथमिक स्कूलों में अतिथि शिक्षक की सेवाएं ली जाती है। अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को आगे लिए जाने के संबंध में डीपीआई भोपाल द्वारा आज नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

अप्रैल तक सेवाएं दे सकेंगे अतिथि शिक्षक
डीपीआई भोपाल द्वारा हाल ही में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार अब अतिथि शिक्षक अप्रैल 2022 तक स्कूलों में सेवाएं दे सकेंगे।
डीपीआई भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप मध्य प्रदेश के स्कूलों में परीक्षाओं का आयोजन संपन्न हो चुका है । वहीं लोकल परीक्षाएं अभी चल रही है। जिन्हें ध्यान में रखते हुए परीक्षा मूल्यांकन आदि कार्य 30 अप्रैल 2022 तक करने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षाओं एवं उनके मूल्यांकन कार्य आदि व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2022 तक के लिए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।
डीपीआई द्वारा जारी किए गए यह निर्देश
