यूजी-पीजी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 12 से 16 सितंबर तक होगा आयोजित, विद्यार्थियों को मिलेंगे अनुबंध पत्र!
भोपाल प्रतिनिधि। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों में यूजी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को व्यावसायिक विषयों से जोड़ने का कार्य शुरू किया है। इसके तहत अब यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक विषय और फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप अथवा अप्रेंटिसशिप या सामुदायिक जुड़ाव और सेवा में से किसी एक को चुनना अनिवार्य किया गया है। इनके लिए अभी से गूगल फार्म पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही यूजी व पीजी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप की सुविधा दी गई है। विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप के लिए आफर और कांट्रेक्ट लेटर दिए जाएंगे। इसी के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों में कौशल विकास के लिए 12 से 16 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए यूजी पास अभ्यर्थियों को गूगल फार्म में अपना आनलाइन पंजीयन करना होगा। 17 सितंबर को दीक्षा समारोह में चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप के लिए आफर या अनुबंध पत्र दिए जाएंगे।
आनलाइन करना होगा पंजीयन
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में हिस्सा लेने के लिए आनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसके लिए लिंक उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी दी गई है। कौशल विकास विभाग द्वारा 12 से 16 सितंबर तक 12 जिलों की शासकीय आइटीआइ बालाघाट, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी, नरसिंहपुर, सतना, सिंगरौली, सीधी, उमरिया, संभागीय आइटीआइ जबलपुर और रीवा में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला लगाया जाएगा। इनमें देश एवं प्रदेश के विभिन्ना प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती की जाएगी। अप्रेंटिसशिप मेला में आइटीआइ इंजीनियरिंग एवं नान-इंजीनियरिंग ट्रेड, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, कौशल प्रमाण-पत्र धारक एवं अन्य स्नातक उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस एक्ट 1961 अनुसार स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
# MP Higher Education News
# Admission in UG courses
# NEP-2022
# UG first Year Students
# Bhopal News in Hindi
# Bhopal Latest News
# Bhopal Samachar
# MP News in Hindi
# Madhya Pradesh News
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Higher Education News: यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को फील्ड प्रोजेक्ट इंटर्नशिप या अप्रेंटिसशिप करना अनिवार्य Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा