MP: अब परीक्षा में पूछा जाने लगा करीना कपूर के बेटे का नाम, जानें कहां के स्कूल ने बच्चों से पूछा ये सवाल


MP Khandwa School:कक्षा छठी के बच्चों को दिया गया प्रश्न पत्र
– फोटो : सोशल मीडिया
जानकारी के अनुसार खंडवा के एकेडमिक हाईट पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी की टर्म एग्जाम चल रही थी। बच्चों का सामान्य ज्ञान का पेपर था। इसमें एक सवाल ये भी पूछा गया कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम क्या है। जब बच्चों के पालक-शिक्षक संघ को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जाने पर आपत्ति जताई। इसे गंभीर मामला बताते हुए शिक्षा विभाग के आला अफसरों को शिकायत कर दी।
संघ के एक सदस्य का कहना है कि स्कूल को यदि सवाल पूछना ही था तो देश के महापुरुषों या बलिदानियों को लेकर पूछ लेते, अब क्या बच्चों को यह भी ध्यान रखना होगा कि फिल्म स्टार के बच्चों का नाम क्या है। जिला प्रशासन को भी मामले से अवगत कराया और स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि आपत्ति मिली है, इस मामले में संबंधित स्कूल को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |