
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से जून माह में आयोजित करने का निर्णय लिया है। वही स्नातक अंतिम वर्ष में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड यानी की पेन पेपर मोड में ही मई 2021 में संपन्न होगी।
Table of contents
इस तरह होगी ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नियमित एवं स्वाध्याय परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा ओपन बुक पद्धति से संपन्न होगी। जारी निर्देशों के अनुसार संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड किए जाएंगे जिन्हें विद्यार्थी अपने लॉगइन आईडी एंड पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इन प्रश्न पत्रों के आधार पर ही विद्यार्थी घर बैठे प्रश्नों के उत्तर लिखकर उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित विश्वविद्यालय या कॉलेज तथा ऑनलाइन रूप से जमा करवा पाएंगे। ओपन बुक परीक्षा पद्धति केवल स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के नियमित एवं प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए होगी। ओपन बुक परीक्षा के माध्यम से परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएगी।
स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर ही होगी
वही स्नातक अंतिम वर्ष ग्रेजुएट एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर पोस्ट ग्रेजुएट अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पेन पेपर मोड में ही संपन्न होगी। ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्षों की परीक्षाएं मई 2021 में संबंधित कॉलेज में ऑफलाइन रुप से संपन्न होगी। इस बार किसी भी प्रकार का जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।
ओपन बुक पद्धति परीक्षा के परिणाम जुलाई 2021 में तो भौतिक रूप से संपन्न परीक्षाओं के परिणाम जून 2021 में किए जाएंगे घोषित
स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के प्राइवेट तथा नियमित विद्यार्थियों के लिए ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित होगी जिनका परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 तक संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जाना अनिवार्य होगा। वही स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में मई 21 मे संपन्न होगी जिनका परीक्षा परिणाम जून 2021 में घोषित किया जाएगा।
स्नातक प्रथम वर्ष नियमित विधार्थियो के आंतरिक मूल्यांकन एवं ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांको को जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे वही प्राइवेट स्नातक प्रथम वर्ष (स्वाध्यायी) परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर घोषित किया जायेंगे ।
शीघ्र घोषित किया जाएगा टाइम टेबल
ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट विश्वविद्यालय परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही टाइम टेबल घोषित किया जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समस्त विश्वविद्यालयों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ऐसे दे सकेंगे ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं
परीक्षार्थी स्वयं के पास उपलब्ध रजिस्टर के कागज/ए-4 आकार के कागज की उत्तर पुस्तिका बनाकर उत्तर लिखेंगे। प्रत्येक परीक्षार्थी स्वयं का रोल नंबर/नामांकन क्रमांक / महाविद्यालय का नाम/ विश्वविद्यालय का नाम तथा पूर्व घोषित परीक्षा केन्द्र का नाम/विषय / प्रश्न पत्र का शीर्षक/ उत्तर पुस्तिका के हस्तलिखित पृष्ठों की संख्या अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे । परीक्षार्थी उत्तर लिखने के लिए नीले/काले बॉल पेन का ही उपयोग करेंगे। परीक्षार्थी स्वयं की हस्पलिपि में उत्तर पुस्तिकायें लिखकर जमा करेंगे। किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर जॉच उपरांत कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे। परीक्षार्थियों को ओपन बुक परीक्षा में समस्त विषयों की प्रश्नपत्रवार पृथक-पृथक उत्तर पुस्तिका लिखना अनिवार्य होगा।
निकटतम संग्रहण केंद्र पर जमा करनी होगी ओपन बुक परीक्षा पद्धति की उत्तर पुस्तिकाएं
ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को ओपन बुक पद्धति अनुसार परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को तैयार किया जा कर निकटतम संग्रहण केंद्र कॉलेज पर उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित समयावधि में जमा करना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी यदि निकटतम कॉलेज तक उत्तर पुस्तिका जमा करने में असमर्थ हैं ,तो संबंधित विश्वविद्यालय महाविद्यालय को डाक के द्वारा भी उत्तर पुस्तिकाएं भेज सकेंगे। लेकिन निर्धारित समय अवधि के पश्चात महाविद्यालय या विश्वविद्यालय को प्राप्त होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश देखें ⤵️
MP-Univrsity-Exam-2021अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal