Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
MP Police Constable Recruitment 2020: MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 – Digital Education Portal
MP Vyapampolicevacancy

MP Police Constable Recruitment 2020: MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020

MP Police Constable Recruitment 2020: MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020

UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन में बम्पर भर्ती(Opens in a new browser tab)

( MP Vyapam Police constable Bharti 2020 ) MPPEB ने मध्यप्रेश पुलिस विभाग मे एमपी पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए भर्ती ( MP Police Constable Notification 2020 ) निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है |भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए  जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस  MP Police Constable Vacancy 2020 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

MP Police Vacancy 2020

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी educationportal.org.in के इस पोस्ट में दी गयी है | educationportal.org.in पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन educationportal.org.in पर विजिट करें |

Police Department is Expected to MP Police Online form 2020 Notification Out MP Police Constable Vacancy 2020 MP Police constable Notification 2020 Date MP Police Vacancy 2020 MP Police Bharti 2020 and MP Police 2020 Vacancy MP Police Vacancy 2020 In Hindi Notification MP Police 2020 Vacancy MP Police Bharti 2020 MP Police online form 2020 Online Application MP Police Vacancy 2020 MP Police Constable Latest News MP Police Upcoming Notification Job Vacancy PDF Download 2020 MP Police Constable Notification 2020 MP Police 2020.

MP Police Constable Recruitment

विभाग का नाम (Name Of Department) – एमपी पुलिस 2020 विभाग

पद का नाम (Name Of Post) – कांस्टेबल (GD), कांस्टेबल (Trademan), कांस्टेबल (Driver), इत्यादि

Join WhatsApp For Latest Update

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020

Constable (Sweeper)9500 पद
Constable (Barber)
कांस्टेबल (Driver)
Constable (Cook)
Constable (Waterman)
कांस्टेबल (Trademan)
Constable (Water Carrier)
Constable (Cobbler)
कांस्टेबल (GD)
Constable (Mason)
Constable (Bugler)
कांस्टेबल (Radio)
Total10,400 पद

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)– 10 वीं पास अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

पद संख्या (Number Of Posts) – लगभग 10,400 पद

संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
भोपाल305 पद
रायसेन180 पद
रायगढ़140 पद
सिहोर190 पद
विदिशा200 पद
चम्बल संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
मुरैना139 पद
श्योपुर180 पद
भिंड200 पद
ग्वालियर संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
ग्वालियर335 पद
शिवपुरी179 पद
अशोकनगर145 पद
दतिया163 पद
गुना198 पद
इंदौर संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
बड़वानी146 पद
बुरहानपुर197 पद
इंदौर411 पद
धार156 पद
झाबुआ112 पद
खंडवा156 पद
खरगोन152 पद
अलीराजपुर88 पद
जबलपुर संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
जबलपुर288 पद
बालाघाट252 पद
छिंदवाड़ा180 पद
कटनी189 पद
मंडला121 पद
नरसिंगपुर111 पद
सिवनी105 पद
डिंडोरी144 पद
नर्मदापुरम संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
बैतूल202 पद
हरदा98 पद
होशंगाबाद130 पद
रीवा संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
रीवा180 पद
सतना128 पद
सिंगरोलीज्ञात नहीं
सीधी88 पद
सागर संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
सागर200 पद
छतरपुर188 पद
दमोहनिर्दिष्ट नहीं
पन्ना123 पद
टीकमगढ़140 पद
निवाड़ी78 पद
शहडोल संभाग में खाली पदों की संख्या 
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या 
शहडोल170 पद
अनूपपुर109 पद
उमरिया103 पद

उज्जैन संभाग (Ujjain Division) में खाली पदों की संख्या 

जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या  
उज्जैन230 पद
रतलाम190 पद
शाजापुर146 पद
नीमचनिर्दिष्ट नहीं
मंदसौर150 पद
देवास134 पद
आगरमालवा90 पद

सैलरी (Salary) –

 MP Vyapam के नोटिफिकेशन के अनुसार MP Police Constable Bharti 2020 में चयनित आवेदकों को 18,000 (5200-20200 + 1900 रूपये ग्रेड पे ) रूपये प्रतिमाह मिलेगी |

आयु सीमा (Age Limits)-  इस MP Vyapam Police Constable Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2020 के अनुसार 18 से 25 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

MP Police Constable Notification 2020

पुरुष आवेदन (अनारक्षित वर्ग)28 + 5 = 3325 + 8 = 33
महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) पुरुष / महिला आवेदक (आरक्षित वर्ग)शासकीय / निगम / मंडल / सैनिक कर्मचारी28 + 10 = 3825 + 13 = 38

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड 3348 पदों पर वैकेंसी 10वीं 12वीं पास करे अप्लाई(Opens in a new browser tab)

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) –

 इस मप पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 520/- तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 320/- रहेगी |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस MP Police Constable Bharti 2020 के लिए ऑनलाइन एग्जाम , फिजिकल टेस्ट , मेडिकल टेस्ट  के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।

नौकरी करने का स्थान (Job Location)- मध्यप्रदेश (MP Govt Jobs)

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)– Available Soon

आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) – Available Soon

एडमिट कार्ड (admit Card) – Available Soon

परीक्षा (MP Constable Exam Date 2020) – Available Soon

यह भी जाने :- 

आवदेन कैसे करे (How To Apply)–

 इस  पोस्ट ( MP Vyapam Police Constable Recruitment 2020 )के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है|

MP Vyapam Group5 Recruitment 2020: MP व्यापम ग्रुप 5 भर्ती 2020(Opens in a new browser tab)

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

पुलिस भर्ती मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी जानकारी को करें |

  1. सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mppolice.gov.in/ पर जाएँ |
  2. इसके बाद MP Police Constable Online Form 2020 पर क्लिक करें |
  3. अब आपके सामने पुलिस भर्ती का फॉर्म ओपन होगा, इसमें आवश्यक जानकारी भरें |
  4. फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दे |
  5. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पर रख ले, इसमें MP Police Constable Application No. होता है |

THDC Recruitment & Career: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन(Opens in a new browser tab)

महत्वपूर्ण नोटिस –

 Police Constable Bharti MP 2020 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

ऊपर दी गयी लिंक में भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है ,एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑफिसियल नोटिफिकेशन , एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस तथा और भी महत्वपूर्ण लिंक दी गयी है | आप ध्यान से देंखे ,पढ़े और समझे | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर पूछ सकते है | MP Vyapam Result, Cut Off रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए educationportal.org.in पर विजिट करते रहे तथा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन online teachingअध्यापन(Opens in a new browser tab)

MP Police Constable Exam Centers

मप्र पुलिस भर्ती 2020 के परीक्षा केंद्र निम्न है |

इंदौरभोपालग्वालियर
जबलपुरउज्जैनखंडवा
दमोह सीधीनीमचरतलाम
गुनामंदसौरसागर .
कटनीसतनाछिंदवाड़ा

MP Police Constable Bharti 2020 MP Police 2020 Bharti MP Police Bharti 2020  mp govt jobs mp mplice constable sipahi bharti  2020 MP vyapam polilice constable bharti 2020 recruitment vacancy various posts Madhya pradesh Police Bharti Recruitment 2020 MP Police Bharti 2020 MP Police Constable Bharti 2020 MP Police 2020 Vacancy MP Police 2020 Vacancy Notification MP Police 2020 bharti and MP police Vacancy 2020 Information.

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |

MP पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 – MP Police SI Recruitment 2020(Opens in a new browser tab)

FAQ for MP Police Bharti 2020

मध्यप्रदेश में MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती कितने पदों के लिए होगी?

10,400 पदों के लिए

MP पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र किस किस जिले को बनाया गया है?

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा, दमोह, सीधी, नीमच, रतलाम, गुना, मंदसौर, सागर, कटनी, सतना, छिंदवाड़ा |

Madhya Pradesh Police Constable Bharti 2020 के लिए परीक्षा शुल्क कितनी लगेगी?

सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 350 -/ रूपये और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति/दिव्यांग के लिए 250/- रूपये

MP Police constable Vacancy 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक रहेगी?

जल्द ही उपलब्ध

क्या मप्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन आवेदन भर सकते है?

नहीं, केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे|

Police Constable Bharti MP में महिलाओं के लिए कितना % आरक्षण का प्रावधान रखा गया है?

उल्लेख नहीं

क्या मध्यप्रदेश कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थी संबंधित जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है?

नहीं, जरुरी नहीं है |

MP पुलिस कांस्टेबलकी भर्ती कितने चरणों में संपन्न होगी?

तीन चरणों में : पहला चरण – ऑनलाइन परीक्षा, द्वितीय चरण- फिजिकल टेस्ट, तृतीय चरण – मेडिकल टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन

परीक्षा में पहचान पत्र के रूप में क्या क्या मान्य है?

आधार कार्ड /मतदाता परिचय पात्र /पासपोर्ट /ड्राइविंग लाईसेन्स आदि |

MP Police Constabe के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है|

एमपी पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

आप यहाँ से देखे- मप्र पुलिस विभाग की वेबसाइट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|