Mp police recruitment Good News : पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण देगी मध्य प्रदेश सरकार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी किए निर्देश, यहां पढ़े पूरी जानकारी

Mp police recruitment मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों विशेषकर महिलाओं के लिए खुशखबरी हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाल ही में पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है । जिसमें कुल 6000 पदों पर भर्ती होना है इसके बाद माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा 6000 पदों की और वृद्धि करने की घोषणा की गई है। इस प्रकार आरक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 12000 पदों पर भर्ती होना है।
पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है एवं अब परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जायेगा |
50% महिलाओं से भरे जाएंगे पद, मध्य प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार नौकरी के दिए शारीरिक प्रशिक्षण
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में पहली बार नौकरी के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में पास होने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष तौर से महिलाओं के लिए शिवराज सरकार की यह सबसे बड़ी पहल हैं।
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी एवं महिलाऐं को विहित खेल विधाओं यथा दौड़ लम्बी कूद (long jump), शॉटपुट की सही तकनीक की जानकारी तथा अभ्यास हेतु पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण, वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की सहायता हेतु उन्हें प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय मध्यप्रदेश शासन द्वारा लिया गया है।

शारीरिक प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए बनेगी समिति
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक टेस्ट की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण हेतु हेतु जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य, महाविद्यालय की समिति गठित की जाये। समिति के सचिव जिला खेल अधिकारी रहेंगे उक्त समितिः अभ्यास हेतु स्थान प्रशिक्षण की व्यवस्था इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु निर्णय लेगी। यदि आवश्यक हो तो शॉटपुट लांग जम्प के स्थल की तैयारी एवं सामग्री हेतु जनभागीदारी के माध्यम से समिति द्वारा व्यवस्था की जायेगी।
फिजिकल टेस्ट के लिए जिला स्तर स्थान चयन के निर्देश
जिले में अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुये जिला स्तर पर अभ्यास करने हेतु उपयुक्त स्थान का चयन किया जाये जिला स्तरीय विभागीय खेल परिसर के अतिरिक्त संभागीय मुख्यालयों में स्थित विश्वविद्यालयों, जिला मुख्यालयों पर महाविद्यालय / हायर सेकेण्डरी विद्यालय, जिनके पास खेल मैदान उपलब्ध हो, की इस प्रयोजन हेतु चिन्हांकित किया जाये। आवश्यकता अनुसार विकास खण्ड मुख्यालय में स्थित हायर सेकेण्डरी विद्यालय को भी सम्मिलित किया जा सकता है।
शीघ्र होगा फिजिकल टेस्ट प्रशिक्षण प्रारंभ, अभ्यर्थियों को किया जाएगा सूचित
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती के भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया जाएगा । इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण के लिए आवश्यक खेल सामग्री एवं उपयुक्त खेल मैदान की व्यवस्था की जा रही है । जिला स्तर पर जिला खेल अधिकारी एवं गठित समिति के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क फिजिकल टेस्ट परीक्षा में पास होने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । इससे निश्चित ही पुलिस आरक्षक भर्ती में चयनित हुए अभ्यर्थियों को एक बड़ा लाभ मिलने वाला है।
मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क शारीरिक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश की प्रति उपलब्ध करवा रहा है।