educationTeacher Recruitment

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2023 Second Counseling : प्रतीक्षा चयन सूची जारी, 23 मई से दस्तावेज सत्यापन शुरू, यहां देखें प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रतीक्षा चयन सूची Dirct Link 👇

MP primary teacher recruitment waiting selection list 2023, MP primary teacher waiting list PDF file download, MP primary teacher recruitment 2023, tRC portal MP online, TRC portal, primary teacher waiting list 2023, मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय सूची, MP primary teacher second counselling selection list 2023, प्राथमिक शिक्षक भर्ती चयन सूची 2023, मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग चयन सूची, Education, educational news, digital education Portal,

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के लिए second counselling waiting selection list प्रतीक्षा चयन सूची जारी कर दी है।

primary teacher second counselling selection list 2023 : बता दें कि हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए प्रथम चयन सूची जारी की गई थी जिसके आधार पर लगभग 7500 पदों पर भर्ती की गई है इसके बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शेष रहे रिक्त पदों के लिए प्रतीक्षा चयन सूची जारी की गई है।

प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2023 अंतर्गत दस्तावेज अपलोड के संबंध में सूचना

प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु दिनांक 26.11.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 परीक्षा परिणाम 2022 के आधार पर विज्ञापित प्रवर्गवार रिक्तियों एवं आवश्यक प्रतीक्षा सूची हेतु संख्या के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से प्रवर्गवार विज्ञापित रिक्तियों के आधार पर प्रवर्गवार मेरिट कम में चयन सूची तैयार कर नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगें। दस्तावेज सत्यापन सूची में नाम होने मात्र से अभ्यर्थी नियुक्ति का दावा नहीं कर सकेंगें।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा चयन सूची 2023 : 23 से होंगे दस्तावेज अपलोड

primary teacher second counselling selection list 2023 : सूची में अंकित अभ्यर्थियों से अपेक्षित हैं कि वे 23.5.2023 से 27.5.2023 तक trc.mponline.gov.in पर दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित समयावधि में दस्तावेज अपलोड न करने पर संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता अमान्य की जाएगी।

आरक्षित वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रस्तुत करना होगा डिजिटल प्रमाण पत्र

ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने स्थायी डिजिटल जाति प्रमाणपत्र अपलोड करें। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान डिजिटल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना होगा।

यदि उनके पास डिजिटल जाति प्रमाणपत्र नहीं हो तो दस्तावेज सत्यापन के पूर्व बनवा लें। ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन दिव्यांग श्रेणी में हुआ है, उन्हें 40 प्रतिशत अथवा अधिक स्थायी दिव्यांगता का सक्षम अधिकारी / मेडिकल बोर्ड का नवीनतम एवं valid स्थायी दिव्यांगता प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय, मध्यप्रदेश के परिपत्र क्रमांक / 477 / 1255032 / 2023 / 26-2 दिनांक 12.4.23 में उल्लेखानुसार दिनांक 1.6.2021 तथा उसके पश्चात जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र यूडीआईडी पोर्टल के http:\\www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से जारी होने पर ही मान्य होंगें, उक्त तिथि के बाद मेन्युअल प्रक्रिया से जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाणपत्र अमान्य होगा। अभ्यर्थी कृपया ध्यान रखें कि प्रमाणपत्र में 40% या अधिक स्थायी दिव्यांगता प्रमाणित होने पर ही दिव्यांग अभ्यर्थियों को देय आरक्षण एवं अन्य छूट का लाभ देय होगा ।

Join WhatsApp For Latest Update

प्राथमिक शिक्षक भर्ती customer care

यदि किसी अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो वे trc.mponline. gov.in पर दी गई जानकारी का अध्ययन करें। अभ्यर्थियों को ऑनलाईन प्रक्रिया के संबंध में जिज्ञासा / समस्या के समाधान के लिये MPOnline के Call Centre 0755-6720200 पर समय प्रातः 8:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

टीआरसी पोर्टल पर जारी होगी शिक्षक भर्ती की सूचनाएं

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे एम.पी. ऑनलाईन का पोर्टल trc.mponline.gov.in को नियमित रूप से देखते रहें। दस्तावेज सत्यापन के संबंध में जानकारी अथवा सूचना पृथक से प्रदर्शित की जाएगी

न्यायालयीन प्रकरणों के अधीन होगी नियुक्ति

प्राथमिक शिक्षक नियोजन के संदर्भ में की जा रही नियुक्ति की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगी।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए जारी सूचना यहां देखें

प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा चयन सूची पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अथवा जनजाति विभाग के माध्यम से की जा रही संयुक्त भर्ती के लिए जारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रतीक्षा चयन सूची डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

MP primary teacher recruitment waiting selection list 2023

अभ्यर्थी नीचे दी जा रही लिंक के माध्यम से category-wise प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय काउंसलिंग चयन सूची डाउनलोड कर सकते हैं। 👇

प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रतीक्षा चयन सूची 2023 पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

[table id=6 /]

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|