Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
JEE Advanced 2020 जेईई एडवांस के लिए Www.jeeadv.ac.in पर आवेदन शुरू
JEE

JEE Advanced 2020 जेईई एडवांस के लिए www.jeeadv.ac.in पर आवेदन शुरू

JEE Advanced 2020 जेईई एडवांस के लिए www.jeeadv.ac.in पर आवेदन शुरू 27 सितंबर को होगी परीक्षा

नई शिक्षा नीति से समर्थ भारत का सपना होगा साकार · डॉ. मोहन यादव(Opens in a new browser tab)

JEE Advanced 2020

EPFO alert : जानिए अपने इपीएफ खाते के बारे में ये पांच बातें(Opens in a new browser tab)

JEE Advanced 2020 Registration : जेईई एडवांस के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। जिसके तहत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर 16 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं। जबकि 17 सितंबर तक फीस जमा की जा सकती है। इस परीक्षा में जेईई मेन की परीक्षा के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह परीक्षा देशभर में स्थिति 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले के लिए आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की तरफ से किया जाना है। जिसको लेकर आईआईटी दिल्ली ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

JEE Advanced 2020 जेईई एडवांस के लिए www.jeeadv.ac.in पर आवेदन शुरू 27 सितंबर को होगी परीक्षा

27 सितंबर को परीक्षा, 21 को जारी होगा प्रवेश पत्र ( JEE Advanced 2020 Exam Date , Admit Card )
आईआईटी दिल्ली की तरफ से करवाई जा रही जेईई एडवांस का आयोजन 27 सितंबर को किया जाना है।

जिसके लिए आईआईटी दिल्ली 21 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी करेगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

देशभर में अलग-अलग केंद्रों में होगा जेईई एडवांस का आयोजन

जेईई एडवांस के आयोजन की तैयारियां आईआईटी दिल्ली ने पूर्व से ही शुरू कर दी हैं। हालांकि परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली की तरफ से किया जा रहा है, लेकिन सभी 23 आईआईटी के संकाय सदस्य व कर्मी परीक्षा में सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे। यह परीक्षा देशभर में अलग-अलग केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आईआईटी दिल्ली के निदेशक राम गोपाल राव ने पूर्व में फेसबुक पर पोस्ट लिखा था। जिसके तहत उन्होंने घोषणा की थी कि परीक्षा के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कम से कम 4 जेईई एडवांस केंद्रों का दौरा करेंगे।

Join whatsapp for latest update

कोरोना संदिग्ध पृथक वार्ड में दे सकेंगे परीक्षा

जेईई एडवांस के आयोजन की तैयारियां आईआईटी दिल्ली की तरफ से पूर्व में कर दी गई हैं। जिसके तहत कोरोना संदिग्ध पृथक वार्ड में अलग बैठकर परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में इस तरह के पृथक वार्ड बनाए जाएंगे।

जेईई एंडवास को लेकर आईआईटी दिल्ली की तरफ से पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जिसके तहत परीक्षा के शुरू होने से पहले बैठने की जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।

Join telegram

जिसमें मॉनिटर से लेकर कीबोर्ड, माउस,वेबकैम,डेस्क, दरवाजे के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन शामिल हैं।

इसी तरह परीक्षा कक्षा में बैठने के लिए दो सीटों के बीच निर्धारित दूरी सुनिश्चित की जाएगी।

जबकि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों व कर्मियों को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा।

साथ लाया मास्क उतराना होगा, नया मिलेगा

परीक्षा केंद्र में कोरोना से बचाव के लिए आईआईटी दिल्ली की तरफ से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले साथ लाया हुआ मास्क उतारना होगा। उन्हें परीक्षा केंद्र की तरफ से नया मास्क दिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र में अभ्यर्थियों को एक दूसरे से 6 फीट की दूरी सुनिश्चित करवाने के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा। जिसके लिए केंद्र के बाहर रस्सियों की व्यवस्था की जाएगी।

वहीं अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश करने से पहले साबुन और हैंड सेनिटाइजर से हाथ साफ करने होंगे। वहीं दूरी सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र में बार कोड होगा और उसे स्कैन करने के लिए उम्मीदवार को लैब नंबर मिलेगा। जबकि परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक दस्ताने पहन कर आएंगे, जो परीक्षा शुरू होने से पहले रफ कार्य के लिए अलग से पेपर देंगे।

यह पूरी प्रक्रिया सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए टच फ्री होगी।

डिप्रेशन से बचने के लिए ट्राय करें ये योग आसन| Healthy Life(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|