MP Recruitment : 21 विभागों में 93681 पद रिक्त, 1 लाख पदों पर होनी है भर्ती, सीएम शिवराज के अधिकारियों को बड़े निर्देश, युवाओं को मिलेगा लाभ Digital Education Portal
भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में जल्द एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया (MP Recruitment) शुरू की जाएगी। कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही विभाग द्वारा रिक्त पदों की संख्या के कार्य में तेजी बरती जा रही है। आई जानकारी के मुताबिक 21 बड़े विभागों में 93681 पद रिक्त हैं। स्कूल शिक्षा विभाग सहित जनजातीय कार्य विभाग में होनी है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों में कुल 93681 पद रिक्त हैं। जिन पर 1 साल के भीतर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की ।जिसमें भर्ती प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम शिवराज ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने की दिशा में भी तेजी लाई जाए। इसके अलावा रिक्त पदों को 1 वर्ष के भीतर भरा जाएगा। इसके लिए तैयारी मिशन मोड में शुरू की जाए। वही वैसे विभाग, जिन्होंने अब तक रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी है। सीएम शिवराज ने उन विभागों को जल्द से जल्द तत्परता दिखाते हुए आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इतना ही नहीं यह निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए और एजेंसियों के माध्यम से चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के 3 दिन तक सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। अभी तक 21 विभागों में 93681 पदों की रिक्ति की जानकारी सामने आई। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग सहित स्कूल शिक्षा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी में सबसे अधिक पद रिक्त हैं।
इसके अलावा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में जल्द ही 365 कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। अन्य विभाग के प्रस्ताव तैयार करें जबकि अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग में बैकलॉग पदों की भर्ती के लिए विशेष भर्ती अभियान जून 2023 तक चलेगा। इस दौरान व्यापक भर्तियां देखने को मिलेगी सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्रस्ताव तैयार कर भर्ती करने के लिए एजेंसी को भेजा जाएगा।
दूसरी तरफ रिक्त पदों पर स्थाई और संविदा कर्मचारियों को पहले नियमित करने की मांग कर्मचारी संगठन द्वारा तेज हो गई है। मामले में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक पांडे का कहना है कि 45000 से ज्यादा स्थाई कर्मी विभाग में लंबे समय से कार्यरत हैं। ऐसे रिक्त पदों पर स्थाई और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के उन्हें नियमित वेतनमान देने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी दिए गए लेकिन अब तक केवल 7000 कर्मचारियों को ही नियमित किया गया है।
इतना ही नहीं कंचारी संगठन ने मांग की है कि 20% संविदा कर्मचारी को रिक्त पदों पर नियमित करने का प्रावधान है। इसका पालन किया जाए। रिक्त पदों पर स्थाई और संविदा कर्मचारियों को नियमित कर शेष पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Recruitment : 21 विभागों में 93681 पद रिक्त, 1 लाख पदों पर होनी है भर्ती, सीएम शिवराज के अधिकारियों को बड़े निर्देश, युवाओं को मिलेगा लाभ Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
🌟Big Breaking News🌟 एक बार फिर बढ़ी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2023 दस्तावेज अपलोड करने की तारीख, तकनीकी कारणों से बढ़ाई गई तिथी
3 days ago
💥 Big Breaking 💥 Mp Board 5th 8th Re-Exam Shedule 2023 जारी, कक्षा पांचवी और आठवीं में फेल विद्यार्थियों की होगी इसी माह फिर से परीक्षा, rajya Shiksha Kendra ने जारी किया पुनः परीक्षा शेड्यूल
3 days ago
💥मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2023 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ 💥 दस्तावेज सत्यापन के दौरान अमान्य प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थीयो के लिए अच्छी खबर, 8 जून तक प्रस्तुत कर सकेंगे अभ्यावेदन
3 days ago
📢Educational Breaking News📢 मध्य प्रदेश शिक्षकों के लिए विभागीय B.Ed एडमिशन 2023-24 Notification Out : B.Ed ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन First Round 5 जून से 11 जून 2023 तक, b.ed Admission Direct link 2023-24
3 days ago
🌟Breaking News 🌟 Mp Board 5th 8th Revaluvation Result 2023 rskmp Direct Link : कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम घोषित यहां देखें रिजल्ट डायरेक्ट लिंक