MP SCHOOL : जिले के चयनित हाई/हायर सेकेंडरी विद्यालयों में बनेंगे “स्टैण्डर्ड क्लब” , मिलेगी 30,000 रूपये की सहायता , लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने जारी किया आदेश , कौन से शिक्षक बन सकेंगे क्लब के मेंटर ? कैसे संस्था में स्थापित होगा क्लब जानें विस्तार से – Digital Education Portal

MP SCHOOL : जिले के चयनित हाई /हायर सेकेंडरी विद्यालयों में बनेंगे “स्टैण्डर्ड क्लब” I
मिलेगी 30,000 रूपये की सहायता I
भारतीय मानक ब्यूरो में नौकरी की भर्तियां चल रही हैं,12वीं पास करे आवेदन(Opens in a new browser tab)
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने जारी किया आदेश I

भारतीय मानक ब्यूरो मध्य प्रदेश के शासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों में मानक क्लब या स्टैंडर्ड क्लब स्थापित करेगा इस संबंध में लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है ।
क्या है भारतीय मानक ब्यूरो–
भारतीय मानक ब्यूरो (उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार) बीआईएस अधिनियम अंतर्गत स्थापित भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जो मानकीकरण मोहर अंकन , आई एस आई आभूषणों में हॉल मार्क आदि और सामान की गुणवत्ता, प्रमाणन की गतिविधियों और इसके साथ जुड़े मामलों के लिए स्थापित किया गया है।
BIS Vacancy 2020 भारतीय मानक ब्यूरो पदों के लिए भर्ती(Opens in a new browser tab)
कैसा होगा मानक क्लब या स्टैंडर्ड क्लब का स्वरूप-
विद्यालय निम्नलिखित के साथ एक स्टैंडर्ड या मानक क्लब अपनी संस्था में बना सकते हैं
- 1 मेंटर- प्रत्येक मानक क्लब का एक मेंटर होगा जो कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक को पढ़ाने वाले विज्ञान शिक्षक या विज्ञान या इंजीनियरिंग विषयों के व्याख्याता हो सकते हैं.
- 2 . विद्यार्थी लीडर- मानव क्लब के मेंटर के रूप में शिक्षक द्वारा मानक क्लब हेतु न्यूनतम 15 विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाएगा कि नहीं सदस्यों में से किसी एक विद्यार्थी को विद्यार्थी लीडर के रूप में चुना जाएगा
मेंटर का चयन-
मेंटर के रूप में शिक्षक का चयन 2 साल की अवधि के लिए प्रधानाचार्य संस्था के प्रमुख द्वारा किया जाएगा उनके निर्देशन पर इन शिक्षक को आगामी वर्षों के लिए फिर से नामित किया जा सकता है
विद्यार्थी लीडर सहित क्लब के सदस्य छात्रों को उनकी योग्यता और इच्छा के आधार पर मेंटर द्वारा चुना जा सकता है और जब तक संस्थान में उनका नामांकन जारी रहता है तब तक उन्हें क्लब में रखा जा सकता है मानक क्लब या स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों का रिकॉर्ड निर्धारित प्रोफार्मा पर रखा जाना चाहिए क्योंकि मानक क्लब को बीआईएस द्वारा वित्तीय सहायता उनके विनियोग के लिए मेंटर को प्रदान की जाएगी इसलिए मेंटर के पास इस उद्देश्य के लिए एक बैंक खाता होना चाहिए जिसे स्टैंडर्ड क्लब की मान्यता के साथ उसे उनके द्वारा संचालित किया जा सके .
स्टैंडर्ड क्लब कोर समूह – प्रत्येक मानक क्लब के अंतर्गत गतिविधियों का समन्वय इसके मुख्य समूह द्वारा किया जाएगा जो कि मेंटर . लीडर और क्लब के छात्रों में से किन्हीं तीन सदस्यों द्वारा होगा यदि क्लब में 50 से अधिक छात्र शामिल हैं तो कोर ग्रुप में अधिकतम 6 सदस्य हो सकते हैं।
स्टैंडर्ड क्लब या मानक क्लब की गतिविधियां
स्टैंडर्ड क्लब गुणवत्ता और मानकीकरण की विषयों पर रचनात्मकता के साथ अवसर प्रदान करने वाले छात्रों को शामिल करते हुए कई तरह के कार्यक्रम चला सकता है गतिविधियों को संस्थान के भीतर और बाहर stand-alone कार्यक्रमों या संस्थान के अन्य कार्यक्रमों जैसे वार्षिक दिवस स्कूल मेला प्रदर्शनी या शिक्षक दिवस आदि के हिस्से के रूप में संचालित किया जा सकता है
प्रत्येक मानव क्लब के लिए एक शैक्षणिक वर्ष में निम्नलिखित में से कम से कम 3 कार्यक्रमों का आयोजन करना अनिवार्य होगा
- जागरूकता कार्यक्रम भारतीय मानकों पर सेमिनार और कार्यालय और उनकी भूमिका जीवन की गुणवत्ता और आर्थिक विकास के उत्थान में
- मानक लेखन प्रतियोगिता
- मानक और गुणवत्ता के मुद्दों पर प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्नोत्तरी निबंध लेखन वाद विवाद आदि।
वित्तीय सहायता
प्रत्येक मानक क्लब को उनकी गतिविधियों के संचालन हेतु बीआईएस या भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी प्रत्येक तीन गतिविधियों के लिए अधिकतम ₹10000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
3 से अधिक गतिविधियां संचालित होने पर प्रत्येक स्टैंडर्ड क्लब या मानक क्लब को ₹30000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक जिले में कितने विद्यालयों में मानक क्लब स्थापित किए जाएंगे-
मानव ब्यूरो द्वारा किए गए लेख अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में कम से कम 7 विद्यालयों में मानक क्लब स्थापित किए जाएंगे इन क्लबो हेतु विद्यालयों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा किंतु ऐसे विद्यालय जो अपने यहां मानक क्लब या स्टैंडर्ड क्लब स्थापित करना चाहते हैं, वह भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अनुरोध कर सकते हैं साथ ही इस संबंध में ईमेल आईडी [email protected] तथा व्हाट्सएप नंबर 8989888801 पर भी संपर्क कर सकते हैं यह व्हाट्सएप नंबर श्री श्रीधर पांडे स्टैंडर्ड प्रमोशन ऑफिसर भोपाल का है जो किसी भी जानकारी हेतु सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal