educationEducational News

मध्य प्रदेश में 16215 शिक्षक हुए गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश में 16215 शिक्षक हुए गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

भोपाल. प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले 16215 शिक्षक लापता हो गये हैं। ये खुलासा लोक शिक्षण संचालनालय के एक पत्र से हुआ है। यह पत्र प्रदेश के सभी संयुक्त संचालकों को भेजा गया है। आकड़ों पर नजर डालें तो 2018-19 में 3 लाख 20440 शिक्षक थे, और जब 2019-20 की जानकारी जिलों से आई तो विभाग के होश उड़ गये विबाग को मिली रिपोर्ट में शिक्षकों की संख्या 3 लाख 4225 रह गई है।

इस मामले पर सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों को ताकीद किया गया है कि बे दोबारा से शिक्षकों की गिनती कर मिलान करें। शिक्षकों की कमी से प्रदेश की रैंकिंग खराब होगी और छात्र-शिक्षक अनुपात भी बढ़ जाएगा। केंद्र से मिलने बाले अनुदान में कमी आएगी।

सिंगरौली में सबसे ज्यादा शिक्षक लापता हैं।

लोक शिक्षण डायरेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि कई बार आंकड़े भरने में गडबड़ी हो जाती है। जानकारी मंगाने में इस तरह की गड़बड़ी सामने आती है। आंकड़ों का मिलान नहीं हो रहा है इसलिए फिर से जानकारी बुलाई गई है। 16 हजार मिसिंग होना बड़ी संख्या है।

आदर्श पीढ़ी के निर्माण का अहम दारोमदार शिक्षकों पर !मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शिक्षक दिवस पर संदेश,Motivationalशिक्षक दिवस – इन्दर सिंह परमार का लेख ।(Opens in a new browser tab)

मध्य प्रदेश में 16215 शिक्षक हुए गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इन जिलों में शिक्षक लापता

सिंगरोली से 1090
शिवपुरी से 997
सागर से 873
देवास से 782
बड़वानी से 745
कटनी से 678
विदिशा से 738
खंडवा से 685
सीधी से 670
टीकमगढ़ से 573
उज्जैन से 548
छतरपुर से 546
झाबुआ से 502
भोपाल से 6
इंदौर से 120
निवाड़ी से 24
जबलपुर से 30
नरसिंहपुर से 49
ग्वालियर से 76
धार से 119
छिंववाड़ा से 247

Join whatsapp for latest update

इंडियन रेलवे टाइम टेबल बदलने जा रहा है बंद होगी 500 से ज्यादा ट्रेनें(Opens in a new browser tab)

पहले भी जारी हुआ सर्कुलर
संचालनालय के संज्ञान में आया था कि कुछ शिक्षक दो-तीन साल से स्कूल नहीं आ रहें। वेतन बराबर मिल रहा है। इसके बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सईलर जारी कर जानकारी मांगी गई थी। कहा गया था कि जो बहुत दिनों से स्कूल नहीं आ रहे, उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाए। अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Join telegram

सिंगरोली जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां शिक्षकों की जो कमी आई है, उनके ट्रांसफर हो गए हैं। इस बार ऑनलाइन ट्रांसफर हुए जो कि पोर्टल पर दर्ज हैं।

मध्य प्रदेश कोरोना पॉजिटिव छात्र ने दी 12वीं की परीक्षा(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|