Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल से भी कर सकते हैं आवेदन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जाती है यह जानकारी – Digital Education Portal
Farmer's schemeGovt SchemePm Kisan Samman Nidhi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल से भी कर सकते हैं आवेदन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जाती है यह जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (प्रधान मंत्री किसान सम्मान) के तहत किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये मदद तीन किस्त के जरिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत बैंक खाते में दी जाती है। इस योजना में शामिल होने के लिए सरकार ने नियम और शर्तें बनाई हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : किसान इस योजना के लिए मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं

किसान इस योजना के लिए मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए उन्हें प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। यहां ‘Farmers Corner’ में जाकर ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक नई टैब ओपन हो जाएगी। यहां पर आप आधार नंबर और इमेज कोड डालकर ‘Click here to continue’ पर क्लिक करें।

किसानों के लिए खुशखबरी कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान 75 फीसदी मिलेगी सब्सिडी(Opens in a new browser tab)

इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि ने यूपी में रचा इतिहास, 2करोड़ 14 लाख को मिला फायदा(Opens in a new browser tab)

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि : यहां पर आपसे राज्य, जिला, गांव, ब्लॉक, सब-डिस्ट्रिक्ट, जेंडर, नाम, कैटगरी, आईडी, आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, माता/पिता/पति का नाम और एड्रेस आदि की जानकारी मांगी जाएगी। इसके साथ ही आपको जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा। इन्हें भरने के बाद ‘Save’ पर क्लिक कर दें।

इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बेहद आसान पीएम किसान सम्मान निधि(Opens in a new browser tab)

बता दें कि योजना की शर्तों के मुताबिक लाभ उसे ही मिलेगा जो कि लैंड का ओनरशिप होगा। यानी की अगर कोई किसान खेती करता है लेकिन वह खेत उसके नाम न होकर उसके पिता या दादा के नाम है तो वह योजना के पात्र सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। बीते महीने ही इस योजना के तहत 2 हजार रुपये की छठी किस्त जारी की गई थी अब सातवीं किस्त जारी करने की तैयारी की जा रही है।

Join WhatsApp For Latest Update

पीएम किसान सम्मान निधि : 20 दिन में 30 लाख किसानों के अकाउंट में पहुंचे ₹2000(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|