(vocational education) मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस सत्र में 326 नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा (vocational education) ट्रेड को मंजूरी दी गई है|
34 ट्रेड में जारी है व्यवसायिक शिक्षा vocational education
नई व्यवसायिक शिक्षा नीति 2020 के आधार पर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 34 अलग-अलग ट्रेड में व्यवसायिक शिक्षा (vocational education) लागू है। व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों को ब्यूटी वैलनेस कंप्यूटर ऑपरेटर प्लंबर इलेक्ट्रिशियन हेल्थ केयर स्पोर्ट्स आदि विभिन्न ट्रेड में विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के पश्चात 10वीं एवं 12वीं कक्षा स्तर पर भारत सरकार द्वारा एनसीटीई नई दिल्ली के माध्यम से डिप्लोमा एवं डिग्री प्रदान की जाती है। यह डिप्लोमा डिग्री सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को भविष्य के लिए संबंधित क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।
इस सत्र से 326 नए उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगी व्यवसायिक शिक्षा vocational education
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन सत्र 2022 23 में 326 नए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए स्वीकृति भी प्रदान की गई है। शीघ्र ही व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत इन नवीन विद्यालयों के लिए वोकेशनल ट्रेनर की नियुक्ति भी की जाएगी।
आपको बता दें कि अभी तक मध्य प्रदेश के कुल 1200 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा vocational education प्रचलित है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्कूल में न्यूनतम दो ट्रेड अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा दी जाती हैं। विद्यार्थी कक्षा 9वी से लेकर कक्षा बारहवीं तक इन व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत पढ़ाई कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस नवीन वित्तीय वर्ष 2022 23 में 326 नए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा प्रणाली लागू की जा रही हैं। इस प्रकार मध्यप्रदेश में अब कुल 1526 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसका फायदा मध्य प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
सबसे ज्यादा आईटी/आईटीईएस कंप्यूटर ऑपरेटर के ट्रेड
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2022 23 में खोले जा रहे हैं नवीन 326 विद्यालयों में सबसे ज्यादा आईटी/आईटीईएस के ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं । आईटी आईटी आईटीईएस ट्रेड अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा में विद्यार्थियों को डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब रोल के अंतर्गत पढ़ाई करवाई जाएगी। नवीन विद्यालयों में सबसे ज्यादा मांग कंप्यूटर ट्रेड की हुई है। जिसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सत्र से शुरू हो रहे नवीन व्यवसायिक शिक्षा के विद्यालयों में आईटीआईटीएस ट्रेड प्रारंभ किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसको लेकर भविष्य में काफी ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
इन 326 विद्यालयों में शुरू होगी व्यावसायिक शिक्षा vocational education
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत वर्तमान में 1200 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाइनीस है जिनमें विभिन्न ट्रेड अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जाती है वर्ष 2022 से इसमें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 326 नए विद्यालयों का चयन व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है इन 326 नवीन विद्यालयों में से 224 विद्यालयों में नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है वहीं शेष 102 विद्यालयों को स्पोक विद्यालय के रूप में विकसित किया जा कर व्यवसाय शिक्षा प्रारंभ की जाएगी।
इस प्रकार मध्यप्रदेश में अब व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत कुल 1526 विद्यालयों में विभिन्न ट्रेड में लाखों विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा से परिचित करवाया जाएगा एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकेंगे।
यहां देखें व्यवसायिक विद्यालय एवं उनमें प्रचलित ट्रेड जोबरोल की जानकारी
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कुल 1526 विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा इस सत्र से प्रारंभ की जा रही है। इन सभी विद्यालयों में अलग-अलग ट्रेड एवं जॉब रोल में विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जा रहा है।
विद्यार्थियों की अधिक जानकारी के लिए डिजिटल एजुकेशन पोर्टल यहां पर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व से प्रचलित 1200 एवं नवीन स्वीकृत 326 इस प्रकार कुल 1526 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहां पर व्यवसायिक शिक्षा प्रचलित है, उनकी लिस्ट एवं जॉब रोल उपलब्ध करवा रहा है । विद्यार्थी सूची में उल्लेखित विद्यालयों में ही व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत प्रवेश ले सकते हैं।
व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत पूर्व से प्रचलित 1200 विद्यालयों की सूची यहां देखें
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए यहां पर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहां पर पूर्व से व्यवसायिक शिक्षा लागू है , उन विद्यालयों की सूची तथा उनमें जो ट्रेड एवं जिन जॉब रोल में प्रवेश दिया जा रहा है उनकी जानकारी उपलब्ध करवा रहा है।
यहां देखे 326 नए चयनित वोकेशनल स्कूलों की सूची
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष 326 नए वोकेशनल स्कूल का चयन किया गया हैं जिनमे व्यावसायिक शिक्षा लागू की जा रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 224 स्कूलों को व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत सीधे प्रारंभ किया जा रहा है। वहीं 102 स्कूलों को स्पोक स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा अर्थात 224 स्कूलों में विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले सकेंगे वहीं 102 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्पोक स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। Spoke स्कूल अंतर्गत दिशानिर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रथक से जारी किए जाएंगे।
You must log in to post a comment.