Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
MPPEB : 8 जनवरी को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां कर डाउनलोड Digital Education Portal – Digital Education Portal
careereducationpolicevacancy

MPPEB : 8 जनवरी को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां कर डाउनलोड Digital Education Portal

Digital EducationPortal. Mp police constable admit card

MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPEB द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (mp police constable recruitment exam) के उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल 8 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) जारी कर दिया गया। उम्मीदवार MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट (Official website) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि लंबे समय से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार इंतजार में है।

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने 4000 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें। बता दे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। वही वेबसाइट न खुलने की वजह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है। ज्ञात हो कि कुल 4000 वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल जबकि 138 पर रेडियो कॉन्स्टेबल (Radio constable) के लिए रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक MPPEB की पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। जिनमें 95000 उम्मीदवार बाहरी राज्यों के हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट मेडिकल के बाद किया जाएगा। वहीं एमपीपीईबी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित दमोह में होगा।

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। उम्मीदवारों को बॉल पॉइंट पेन सहित एडमिट कार्ड और संबंधित दस्तावेज (Aadhar card, PAN Card, DL, Passport) लेकर परीक्षा केंद्र जाना अनिवार्य होगा। अपने साथ एक फोटो रखना अनिवार्य होगा। ध्यान रहे की फोटो वही हो जो अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म भरने के समय इस्तेमाल की गई थी। साथ ही मास्क और हैंड सेनीटाइजर लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।

Join WhatsApp For Latest Update

MPPEB पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पहला प्रश्न पत्र जहां जीडी के लिए होगा। वही दूसरा प्रश्न पत्र कॉन्स्टेबल रेडियो के लिए होंगे। अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्न पत्रों को हल करना अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि दोनों प्रश्नपत्र परसों 100 अंक के प्रश्न होंगे और इनके लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी और मेडिकल के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट http://mppeb.nic.in पर जाएं
  • नए पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें
  • एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • अभ्यर्थियों अपने आवेदन संख्या जन्मतिथि दर्ज करें
  • एडमिट कार्ड भविष्य के संदर्भ में डाउनलोड कर सकेंगे

ADMIT CARD LINK

http://www.peb.mp.gov.in/tacs/tac_2020/PCT_TAC20/default_tac.htm

इस प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कुल 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 3862 पद और कॉन्स्टेबल (रेडियो) के 138 पद शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए लगभग 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|