मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने हेतु विज्ञप्ति जारी की है।
राज्य सेवा आयोग एवं वन सेवा आयोग के लिए कॉमन परीक्षा
राज्य सेवा परीक्षा 2020 एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 लिए संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदक ऑनलाइन आवेदन-पत्र में राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा दोनों परीक्षा हेतु विकल्प सावधानीपूर्वक चयन करे। चयनित विकल्प के अनुसार ही आवेदन पर विचार किया जाएगा।
इस संबंध में आवेदन-पत्र अतिम रूप से Submit होने के पश्चात कोई भी पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Mppsc Preliminary examination 2020
इन पदों के लिए होगी परीक्षा

राज्य सेवा परीक्षा लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी, राज्य वन सेवा हेतु भी एक ही सामान ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। बशर्ते वे राज्य वन सेवा परीक्षा में भी बैठने की अर्हता रखते हो। इस संबंध में राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 का विज्ञापन क्रमांक 04/2020 दिनांक 28.12.2020 भी देखे।
राज्य सेवा परीक्षा 2020 हेतु आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगे । किसी भी तरह के किसी भी प्रकार का मैनुअल आवेदन पर आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किये आवेगे ।
Discussion about this post