✨MPTASS SC ST SCHOLARSHIP PROFILE REGISTRATION 2023✨ PROCESS STEP BY STEP : आदिम जाति कल्याण विभाग ‘हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण’ प्रक्रिया यहाँ देखे 👇
MPTASS TRIBLE SCHOLARSHIP REGISTRATION 2023

mptass portal profile registration, MPTASS PORTAL,MPTASS PROFILE FOR SCHOLARSHIP,HOW TO REGISTER ON MPTASS PORTAL, MP TASS SCHOLARSHIP,MPTASS SC ST SCHOLARSHIP,EDUCATION,EDUCATIONAL NEWS,हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति,अनुसूचित जाति/जनजाति केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 12)
Table of Contents
‘हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण ‘ के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
विभागीय योजनाओं में लाभ लेने हेतु MPTASS के अंतर्गत हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण : प्यारे विद्यार्थियों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए अब कक्षा 9 से 12 के एससी एसटी के विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीयन एवं छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया MPTASS PORTAL के माध्यम से संपन्न होगी | जिसके निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं | यहां पर हम आपको MPTASS PORTAL पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें ‘👇
Mp Board Previous Year Question Papers
- विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम समस्त हितग्राहियों (मध्यप्रदेश के समस्त अनुसूचित जनजाति (ST) अनुसूचित जाति (SC) अनुसुचित जनजाति ST नागरिक एवं अन्य पात्र लाभार्थी) को MPTAAS के माध्यम से स्वयं का प्रोफाइल पंजीकरण करना आवश्यक है ।
- यह पंजीयन हितग्राही द्वारा स्वयं, इन्टरनेट किओस्क अयथा एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केंद्र (LSK), नागरिक सुविधा केंद्र (CSC) एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया जा सकता है।
- यद्यपि यह एक सतत प्रक्रिया है, तथापि वर्तमान में योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों का एक बार (One-time ) प्रोफाइल पंजीयन एक निश्चित समय सीमा में करवाना होगा।
- प्रोफाइल पंजीकरण के समय आवेदक के पास ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल / लोक सेवा केंद्र के माध्यम से जारी डिजिटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
प्रोफाइल पंजीकरण के समय आवेदक को स्वयं की एवं परिवार की समग्र आईडी की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से करना है।
प्रोफाइल पंजीकरण करने के पहले सुनिश्चित करें कि
- 💁♀️आपकी समग्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार में जानकारी भिन्न ना हो |
- 💁♀️प्रोफाइल पंजीकरण करने के पहले सुनिश्चित करे कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिन्क है ।
यदि आपके आधार नंबर से आपका मोबाइल लिन्क नहीं है, तो आप अपने निकटतम आधार केंद्र जाकर सही मोबाइल नंबर आधार में अद्ययतन करवा सकते है या निकटतम एमपी ऑनलाइन (MP Online) / लोक सेवा केंद्र (LSK) / नागरिक सुविधा केंद्र (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक आधारित ई- केयासी के माध्यम से अपना प्रोफाइल पंजीकरण करा सकते है।
high school teacher admit card
आवेदक के आधार में सही नाम (हिंदी एवं अंग्रेजी) एवं पूर्ण जन्म दिनांक DD/MM/YYYY (दिन / महीना / साल प्रारूप में) होनी चाहिए |
MPTASS हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण की प्रक्रिया
1. सर्वप्रथम विभाग की वेबसाइट (www.tribal.mp.gov.in) पर दर्शाये गए “MPTAAS ” टैब पर क्लिक करें ।

Step 1 MPTASS Registration
“MPTASS ” टैपर क्लिक करने के उपरांत लॉग इन पेज प्रदर्शित होगा, प्रोफाइल बनाने के लिए “नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण ” लिन्क पर क्लिक करें |
3. “नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण लिन्क पर क्लिक करने के उपरांत आपको व्यक्तिगत जानकारी प्रविष्ट करने के लिए एक स्क्रीन प्रदर्शित होगी. जिसमे 6 टैब्स होगे जब तक आप पहले पेज की जानकारी की प्रविष्टि नहीं करते, दूसरे पेज पर नहीं जा सकेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग अनुकंपा नियुक्ति
4.” व्यक्तिगत विवरण ” पेज पर प्रदर्शित जानकारी प्रविष्ट करे और सुरक्षित करे एवंआगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें ।
MPTASS ” व्यक्तिगत विवरण ” पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी की प्रविष्टि करनी है।

- a. आधार के अनुसार जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम एवं जेंडर प्रविष्ट करे
- b. मध्यप्रदेश में मूल निवास का पता स्क्रीन में दर्शाए कॉलम के अनुसार प्रविष्ट करे |
- C. अन्य जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वैवाहिक स्थति एवं जीवनसाथी का नाम आदि प्रविष्ट करें |
- d. E-District पोर्टल द्वारा जारी डिजिटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र क्रमांक एवं जारी दिनांक प्रविष्ट करें।
चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही प्रविष्ट करें
1. कृपया अपना चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही प्रविष्ट करें इसका उपयोग MPTAAS द्वारा SMS, EMAIL भेजने तथा पासवर्ड एवं यूजर आईडी भूल जाने पर पुनः प्राप्त करने के लिए किया जायेगा |
एमपी टास पोर्टल पर पहले ही प्रोफाइल पंजीकृत कर चुके है तो ये करे
2. यहाँ यदि आप दर्ज जाति प्रमाण पत्र ने पहले ही प्रोफाइल पंजीकृत कर चुके है तो “उपयोगकर्ता पहले से ही पंजीकृत है। “मेसेज प्राप्त होगा, तथः आप पूर्व में बनाये हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर अपनी प्रोफाइल को एक्सेस कर पायेगे, और यदि पासवर्ड या यूजर आईडी भूल गए है तो फॉरगॉट यूजर आईडी एवं पासवर्ड की प्रक्रिया के द्वारा पुनः प्राप्त कर सकते है।
3. सुरक्षित करे एवं जागे बढ़ें” बटन पर क्लिक करने पर यदि कोई जानकारी अपूर्ण रह जाती है तो सिस्टम आपको अपूर्ण जानकारी का सन्देश देगा, और जब तक आप पहले पेज की सभी जानकारी भरकर सबमिट नहीं करते, दूसरे पेज पर नहीं जा सकेंगे।

5. व्यक्तिगत विवरण प्रविष्ट करने के बाद जाति एवं समग्र पेज प्रदर्शित होगा यहाँ आपके द्वारा दर्ज जातिप्रमाण पत्र के अनुसार सत्यापन उपरान्त जाति प्रमाण पत्र की जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित होगी यदि प्रदर्शित जानकारी सही है तो जाति सम्बंधित जानकारी के लिए दी हुए घोषणा को पढ़ कर चेक बॉक्स के माध्यम से सहमति प्रदान करें और “सुरक्षित करे एवं आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें।

“सुरक्षित करे एवं आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करने पर आपको समग्र की जानकारी प्रविष्ट करने के लिए स्क्रीन प्रदर्शित होगी, यहाँ नीचे प्रदर्शित स्क्रीन के अनुसार अपना समग्र आईडी एवं समग्र परिवार आईडी दर्ज करें और “समग्र विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें |

6. ” समग्र विवरण प्राप्त करें बटन पर क्लिक करने के बाद दर्ज समग्र आईडी और परिवार समग्र आईडी की जानकारी के सत्यापन उपरान्त हितग्राही के समग्र की जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित होगी, जैसे नीचे दर्शायी गयी स्क्रीन में दिखाया गया है।
यदि समग्र पोर्टल द्वारा प्राप्त जानकारी जांचे और यदि जानकारी सही है तो संबंधित घोषणा पड़ें और स्वीकृति प्रदान करें। अंत में ” सुरक्षित करे एवं आगे बड़े (सबमिट) बटन पर क्लिक कर अगले पृष्ठ पर जायेंगे |
नोट: समग्र विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करने पर यदि दर्ज समग्र आईडी से पहले ही प्रोफाइल पंजीकृत कर चुके है तो उपयोगकर्ता पहले से ही पंजीकृत है मेसेज प्राप्त होगा तथा आप पूर्व में बनाये हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर अपनी प्रोफाइल को एक्सेस कर पायेंगे, और यदि पासवर्ड या यूजर ‘आईडी’ भूल गए है तो फॉरगॉट यूजर आईडी एवं पासवर्ड की प्रक्रिया के द्वारा पुनः प्राप्त कर सकते है ।

MPTASS जाति एवं समग्र की जानकारी
7. जाति एवं समग्र की जानकारी प्रविष्ट करने के बाद आय घोषणा पेज प्रदर्शित होगा, इस पृष्ठ पर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा निर्धारित प्रारूप में आय सम्बंधित घोषणा किया जाना है। यहाँ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित जानकारी प्रविष्ट करें और जमा करें बटन पर क्लिक करें |
यहाँ मेरे परिवार में समस्त सदस्यों की कुल बार्षिक आय का चयन करना और घोषणा के स्थान को प्रविष्ट करना अनिवार्य हैं ।

8. ” जमा करें” बटन पर क्लिक करने के पश्चात दर्ज जानकारी निम्नलिखित प्रारूप में प्रदर्शित होगी। यदि आवश्यक हो तो इसका प्रिंट भी लिया जा सकता है, अंत में सुरक्षित करें एवं आगे बढ़ें (सबमिट ) ” बटन पर क्लिक करें, यदि जानकारी को अद्ययतन करना चाहते हैंतो संशोधित करें बटन पर क्लिक करें।
आय घोषणा सम्बंधित जानकारी
9. आय घोषणा सम्बंधित जानकारी प्रविष्ट करने के बाद मूलनिवासी घोषणा पेज प्रदर्शित होगा, इस पृष्ठ पर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा निर्धारित प्रारूप में मूलनिवास सम्बंधित घोषणा किया जाना है। यहाँ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित जानकारी प्रविष्ट करें और ” जमा करें ” बटन पर क्लिक करें।
यहाँ “स्थानीय निवासी की पात्रता के किस मापदंड को पूरा करते हैं” विकल्प का चयन करना और घोषणा के स्थान
को प्रविष्ट करना अनिवार्य हैं ।
स्थानीय निवासी जानकारी

10. ” जमा करें” बटन पर क्लिक करने के पश्चात मूलनिवासी का भरा हुआ प्रारूप प्रदर्शित होगा। यदि आवश्यक हो तो इसका प्रिंट भी लिया जा सकता है, अंत में ” सुरक्षित करे एवं आगे बड़े (सबमिट ) ” बटन पर क्लिक कर अगले पृष्ठ पर जायेंगे,
यदि जानकारी को अद्यतन करना चाहते है तो संसोधित करें बटन पर क्लिक करें |

मूलनिवासी घोषणा की जानकारी प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
11. मूलनिवासी घोषणा की जानकारी प्रविष्ट करने के बाद प्रोफाइल समीक्षा पेज प्रदर्शित होगा, इस पेज पर पहले सभी स्क्रीन के माध्यम से प्रविष्ट की गयी जानकारी की समीक्षा हितग्राही द्वारा की जा सकती है, यदि कोई जानकारी गलत है तो वापस जाकर जानकारी को संशोधित किया जा सकता है।
जानकारी सही होने की स्थिति में अपनी सुविधा एवं पसंद अनुसार पासवर्ड दर्ज करें जिसका उपयोग आप भविष्य में MPTAAS सिस्टम में लॉग इन करने के लिए करेंगे, अंत में घोषणा पर सहमति हेतु चेक बॉक्स पर क्लिक करे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
नोट:
1. यदि किओस्क (MPONLINE/LSK/CSC) और डिपार्टमेंट यूजर के द्वारा हितग्राही का प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड हितग्राही को ईमेल और SMS के माध्यम से प्राप्त होगा जिसका उपयोग हितग्राही पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए कर सकता है।
2. यहाँ उपयोगकर्ता स्वयं का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करें, ताकि उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड उनके मोबाइल और ईमेल में सुरक्षित रहें क्योंकि उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड द्वारा के माध्यम से ही हितग्राही MPTASS पोर्टल पर लॉग इन उपरांत विभिन्न योजनाओ के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा अपनी जानकारी को अद्यतन कर सकेगे ।

MPTAAS Profile Registration प्रिंट पावती
12. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पावती पेज प्रदर्शित होगा, यहाँ आपको आपकी यूजर आईडी प्रदर्शित होगी | साथ ही नीचे प्रदर्शित सन्देश प्रदर्शित होगा जिसे ध्यान से पड़े तो निर्देशों का पालन करें |
प्रोफाइल पंजीयन की प्रक्रिया अंतर्गत “MPTAAS” लॉगिन आईडी आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर भेजा गया
“MPTAAS” पर लॉगिन उपरान्त आधार eKYC किया जाना अनिवार्य है, इसके पश्चात प्रोफाइल पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होगी एवं पावती प्राप्त की जा सकेगी”
कृपया यह सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा “प्रोफाइल आईडी” को नोट कर लिया गया हैं, प्रोफाइल आईडी ही यूजर आईडी है जिसके द्वारा MPTAAS पोर्टल पर लॉगिन कर अनिवार्य eKYC की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। कृपया लॉगिन करने हेतु “लॉगिन वटन” पर क्लिक करें।
अनुसूचित जाति/जनजाति केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 12)
mp tass अनुसूचित जाति/जनजाति केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 12) pdf file आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है |
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |
2 Comments