cm riseeducationEmployeeMp newsMp Scheme

CM Rise school teacher selection सी एम राइज स्कूल में 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, विभाग ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि

CM rise School digital education portal मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विश्व स्तरीय सर्व सुविधा युक्त सीएम राइस स्कूल का संचालन वर्ष 2021 22 में प्रस्तावित है। सीएम राइस स्कूलों में शिक्षकों, प्रधानाध्यापक तथा सह अकादमिक (कंप्यूटर शिक्षक, कैरियर काउंसलर ,संगीत शिक्षक खेलकूद शिक्षक आदि) पदों के लिए शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत नियमित शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

दूसरी बार बढ़ाई गई सीएम राइस स्कूल में आवेदन की तिथि

Img 20210922 1536278708934326321407471

विदित है कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइस स्कूलों में शिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि प्रारंभ में 10 सितंबर 2021 तक थी। लेकिन पर्याप्त मात्रा में आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण आवेदन की अंतिम तिथि को 10 सितंबर से 20 सितंबर 2021 निर्धारित किया गया था।

25 सितंबर तक बढ़ाई गई आवेदन की तिथि

अब एक बार पुनः स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइस स्कूलों में अकादमिक एवं सह अकादमिक स्टाफ हेतु स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के नियमित शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन हेतु तिथि में वृद्धि करते हुए 25 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।

ऐसे करे सीएम राईज स्कूलों के लिए ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक सीएम राइस स्कूलों में शिक्षकों के चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विमर्श पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुरुआत में विमर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने में कई शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था जिसके कारण उनके आवेदन सबमिट नहीं हो पाए थे। बाद में विमर्श पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान किया गया एवं अब आसानी से कोई भी शिक्षक विमर्श पोर्टल के माध्यम से डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के द्वारा बताए गए तरीके अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

📢ऑनलाइन आवेदन करते समय इन बातों का रखें विशेष

सीएम राइस स्कूलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि आपका आवेदन सबमिट हो सके एवं आप को आवेदन नंबर प्राप्त हो सके 💁

  • ऑनलाइन आवेदन मैं सबसे पहले आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी भरना है जैसे कि यूनिक आईडी, आपकी संस्था का नाम प्रथम नियुक्ति दिनांक नियुक्ति का प्रकार आदि।
  • इसके बाद आपको आपके नियुक्ति का जिला चुनना है जैसे ही आप जिले को dropdown-menu से सिलेक्ट करेंगे पेज रीलोड होगा एवं संबंधित जिले के ब्लॉक (विकासखंड) दिखाई देंगे।
  • इसके बाद आपको जिस विकासखंड में आप नियुक्त हैं उस विकासखंड को चुनना है।
  • इसके पश्चात सबसे महत्वपूर्ण बात आपको नियुक्ति हेतु मध्य प्रदेश के समस्त 313 विकास खंडों में से प्राथमिकता के क्रम में विकासखंड को चुनना है एवं प्रत्येक विकासखंड के सामने प्राथमिकता का क्रम सिलेक्ट करना है।
  • विकासखंड के प्राथमिकता का क्रम अनिवार्य रूप से सिलेक्ट करें ।
  • इसके पश्चात आपको सबसे पहले प्राथमिकताओं को लॉक करना है।
  • आपके द्वारा स्कूल हेतु चयनित विकासखंड की प्राथमिकता को लॉक करने के पश्चात आप आवेदन को दिए गए निर्देशानुसार भरे।
  • यहां पर आपको एक अपना फोटो भी अपलोड करना है याद रखें या फोटो आप मोबाइल से खींच सकते हैं जो कि 50 केवी या उससे कम साइज का होना चाहिए।
  • इसके पश्चात आप अपने द्वारा भरी गई समस्त जाने कार्यों को एक बार पुनः चेक कर ले।
  • आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी को चेक करने के बाद आवेदन पत्र को सेव करें।
  • आवेदन पत्र को सेव करने के पश्चात आप आवेदन को लोक करें
  • जैसे ही आप आवेदन को लोग करेंगे आपको अपना आवेदन पत्र क्रमांक प्राप्त होगा इस आवेदन पत्र क्रमांक सुरक्षित जगह लिख ले एवं इसे याद रखें।
  • सीएम राइस स्कूल शिक्षक चयन प्रक्रिया हेतु समस्त प्रकार का पत्राचार करने के दौरान आपको अपने आवेदन पत्र क्रमांक का उल्लेख करना होगा।
  • यदि आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप इस लेख के अंत में कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षक इन स्टेप को फॉलो करें

  • 👉सबसे पहले आपको सीएम राइज स्कूलों के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है।
  • https://vimarsh.mp.gov.in/(S(roen2wuxilnhwssv4lqy2ka0))/cmrise/home.aspx
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर प्रशासनिक पदों के रूप में उप प्राचार्य प्रधानाध्यापक माध्यमिक सेक्शन, प्रधानाध्यापक प्राथमिक सेक्शन के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • प्रशासकीय पदों पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे
  • अकादमिक पदों प्री प्राइमरी शिक्षक, प्राइमरी शिक्षक तथा कक्षा 6 से 12 के लिए विषय मान शिक्षक के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
  • सह अकादमिक-1. लाइब्रेरियन 2. कंप्यूटर शिक्षक 3. शारीरिक शिक्षक 4. प्रयोगशाला सहायक
    5. संगीत शिक्षक गायन, वादन, नृत्य 6. फाइन आर्ट / आर्ट & क्राफ्ट शिक्षक
  • 7. मनोवैज्ञानिक 8. करियर काउंसलर 9. स्पेशल एजुकेटर
  • पदों के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
500137500352 1910516432487768953527504
Cm Rise School Teacher Selection सी एम राइज स्कूल में 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, विभाग ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि 11
Img 20210922 1658372082893065669442147
Img 20210922 1659007994650397685935874

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|