education

NCRTC Recruitment 2021: NCRTC ने निकाली तकनीशियन और अन्य पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई Digital Education Portal

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने रखरखाव सहयोगी, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, तकनीशियन, स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर / यातायात सहित कई पदों पर नौकरी निकाली है।

NCRTC Recruitment 2021 : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने रखरखाव सहयोगी, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, तकनीशियन, स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर / यातायात सहित कई पदों पर नौकरी निकाली है। इच्छुक और योग्य आवेदक 30 सितंबर, 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

226 पदों के आवेदन आमंत्रित:—
एनसीआरटीसी भर्ती 2021 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) शामिल होगा, जिसके बाद विभिन्न श्रेणी के पदों के लिए भारतीय रेलवे मेडिकल मैनुअल के अनुसार निर्धारित चिकित्सा मानकों में मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, 226 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है।

महत्वपूर्ण तिथि:—
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2021

एनसीआरटीसी भर्ती 2021 नौकरी अधिसूचना के लिए रिक्ति विवरण:—
मेंटेनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल) : 02
मेंटेनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) : 36
रखरखाव सहयोगी (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 22
मेंटेनेंस एसोसिएट (सिविल) : 02
प्रोग्रामिंग एसोसिएट : 04
तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) : 43
तकनीशियन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) : 27
तकनीशियन (एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) : 03
तकनीशियन (फिटर) : 18
तकनीशियन (वेल्डर) : 02
स्टेशन नियंत्रक/ट्रेन ऑपरेटर/यातायात नियंत्रक : 67

यह भी पढ़ें :— हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें आवेदन :—
उम्मीदवारों को दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन पत्र में आयु, व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता आदि से संबंधित सभी विवरणों को ऑनलाइन भरना होगा।
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ncrtc.in पर जाना आए।
— इसके बाद करियर लिंक पर क्लिक करे।
— फिर ओ एंड एम रिक्ति सूचना संख्या ओ एंड एम-01/2021 के लिए क्लिक करें।
— इसके बाद उम्मीदवार को खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है और पंजीकरण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर एक आवेदन पंजीकरण संख्या/लॉगिन आईडी और पासवर्ड उत्पन्न होगा।
(लॉगिन आईडी और पासवर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा)।
— उम्मीदवारों के पास एक वैध व्यक्तिगत ई-मेल आईडी और वैध मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
— उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
— उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर, 2021 तक जमा कर सकते हैं।

Join whatsapp for latest update

यह भी पढ़ें :— OPSC में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

 

Join telegram

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content