
NEET Exam 2022: नीट एग्जाम साल में दो बार कराने के लिए मंत्रालयी स्तर पर मंथन जारी है। ताजा अपडेट के मुताबिक ठोस परामर्श सामने आने पर अगले शैक्षणिक वर्ष 2022 से नीट एग्जाम का आयोजन साल में दो हो सकता है।
Read More: एक शख्स के घर से बरामद हुआ गोला-बारूद-मिसाइलें और टैंक, सरकार रह गई सन्न
NTA की DG ने दिए संकेत
इस बात के संकेत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) के महानिदेशक विनीत जोशी ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि साल में कई बार मेडिकल एंट्रेंस आयोजित करने की बात अभी खत्म नहीं हुई है। यदि परामर्श को ठोस आधार मिलता है तो संभावना है कि अगले शैक्षणिक वर्ष या नीट 2022 से भी वर्ष में दो बार आयोजित किया जा सकता है। बता दें कि एनईईटी एग्जाम ( NEET ) दो बार कराने को लेकर चर्चा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुरू की थी। उन्होंने इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्रालय से परमार्श भी मांगा था।
वर्तमान में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पेन और पेपर मोड यानि ऑफलाइन मोड में नीट परीक्षा आयोजित की जाती है। अभी साल में एक बार नीट परीक्षा आयोजित की जाती है। जबकि इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस साल जेईई मेन का आयोजन चार सत्रों में हुआ है।
एसआईओ ने की नीट एग्जाम 2 बार कराने की मांग
नीट की परक्षा साल में दो बार कराने की मांग मेडिकल उम्मीदवार भी कर रहे हैं। इससे पहले, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ( SIO ) से संबंधित एक छात्र निकाय ने भी तत्कालीन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को एक पत्र लिखा था जिसमें एनईईटी में कई प्रयास करने की मांग की गई थी। एसआईओ ने कहा ने कहा था कि जेईई मेन की तरह मेडिकल और लॉ कॉलेजों के क्षेत्र के करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को भी NEET और CLAT में कम से कम साल में दो बार मौका मिलना चाहिए।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |