नई शिक्षा नीति: सीबीएसई; ग्यारहवीं में फैकल्टी का बंधन खत्म, नए सत्र में अपनी रुचि के विषय चुनकर पढ़ाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स Digital Education Portal

- 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए नया सिस्टम, तीन विषय चुन सकेंगे स्टूडेंट
सीबीएसई के स्कूलाें में दसवीं पास करके ग्यारहवीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए फैकल्टी के चुनाव का काेई बंधन नहीं हाेगा। नई शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने नए सत्र में स्कूलाें में अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था कैसी रहेगी और नई परीक्षा प्रणाली क्या हाेगी इस संबंध मे निर्देश जारी कर दिए हैं जिससे नए सत्र में स्टूडेंट्स काे परीक्षा और पढ़ाई की व्यवस्था काे लेकर परेशान ना हाेना पड़े। स्टूडेंट्स काे बहु आयामी शिक्षा देने सीबीएसई ने फेकल्टी का बंधन खत्म कर दिया है। स्टूडेंट्स अब अपनी रुचि के अनुसार विषय का चुनाव कर सकेंगे जिससे स्टूडेंट्स अपनी इच्छा के अनुसार विषय का चुनाव कर पढ़ाई कर सकें।
स्टूडेंट्स काे लाभ, स्कूलाें की परेशानी
अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने से स्टूडेंट बेहतर स्काेर प्राप्त कर सकेंगे। जिससे स्टूडेंट्स और स्कूल का रिजल्ट सुधरेगा। लेकिन स्कूलाें में एक ही स्टूडेंट के अलग- अलग फेकल्टी से विषय चुनने के कारण स्कूलाें में अध्यापन व्यवस्था बनाना कठिन हाेगा। साथ ही काॅलेज स्तर पर और आगे की पढ़ाई में भी फेकल्टी व्यवस्था हाेने से परेशानी हाे सकती है।
पहले यह हाेता था : पहले ग्यारहवीं में फैकल्टी का चुनाव करना हाेता था। जैसे साइंस फैकल्टी चुनने पर मेथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री या बायाेलाॅजी, फिजिक्स केमेस्ट्री के विषय ही पढ़ना हाेते थे। एेसे ही काॅमर्स और ह्यूमिनिटी फैकल्टी चुनने से इसके ग्रुप में आने वाले विषय पढ़ना पड़ते थे।
अब यह हाेगा :अब स्टूडेंट्स दसवीं के बाद कक्षा ग्यारहवीं में अपनी रुचि के अनुसार तीन मुख्य विषय चुन सकेंगे। एक ही फेकल्टी के सारे विषय पढ़ना जरूरी नहीं हाेगा।
नए सत्र में स्टूडेंट नहीं होंगे परेशान, निर्देश जारी
नए सत्र में सीबीएसई के स्टूडेंट्स काे परीक्षा और पढ़ाई की व्यवस्था काे लेकर परेशान ना हाेना पड़े। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |