Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता : प्रतियोगिता में भाग ले और जीते लाखों रुपए के इनाम, ना उम्र की सीमा ना क्षेत्र का बंधन, पोस्टर, वीडियो, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न माध्यम से ले सकते है भाग – Digital Education Portal
ActivityCompetitioneducation

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता : प्रतियोगिता में भाग ले और जीते लाखों रुपए के इनाम, ना उम्र की सीमा ना क्षेत्र का बंधन, पोस्टर, वीडियो, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न माध्यम से ले सकते है भाग

भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य एक वोट का महत्व का शुभारंभ किया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य आमजन की रचनात्मक अभिव्यक्ति के ज़रिये प्रत्येक मत का महत्व बताना है।

आयोग के स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के तहत यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों को अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता को अभिव्यक्त करने का मौका देगी एवं उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को और अधिक सशक्त करने का कार्य करेंगी। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इसका उददेश्य लोकतंत्र में जरूरी प्रत्येक मत के महत्व की थीम पर संकलित विचारों एवं विषय-वस्तु को अभिव्यक्त करना है। प्रतियोगिता की वेबसाइट (https://ecisveep.nic.in/contest/ ) पर जाकर विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती है।

भारत के चुनाव आयोग के स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता युवा लोगों की प्रतिभा और आविष्कार में टैप करती है, साथ ही उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करती है। सभी आयु समूहों के लिए सुलभ, इसका उद्देश्य लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के विषय पर तैयार किए गए विचारों और सामग्री का जश्न मनाना है।

इसलिए गाएं, लिखें, बनाएं, आकर्षित करें और चर्चा करें, अपनी रचनात्मकता को लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें।

प्रतियोगिता की समय सीमा

25 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक

विषय

“मेरा वोट मेरा भविष्य एक वोट का महत्व”

राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता पाँच श्रेणियों में विभाजित है। इसमें क्विज़ (प्रश्नोतरी), स्लोगन लेखन, गायन प्रतियोगिता, वीडियो बनाना और पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता शामिल है।

Join WhatsApp For Latest Update

क्विज़ (प्रश्नोत्तरी):

क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत की चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों के जागरूकता स्तर को परखना है। इसमें मतदाताओं, मतदाता सूची, ईवीएम वीवीपैट, निर्वाचन संबंधी कानून, ऐप और भारतीय चुनावों के इतिहास से संबंधित सवाल होंगे। प्रतियोगिता के तीन स्तर (आसान, मध्यम और कठिन) होंगे इन तीनों स्तरों को पूरा करने के बाद प्रतिभागी ई-सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में भाग लीजिए और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए उपर्युक्त थीम पर स्लोगन लिखिए।

गायन प्रतियोगिता:

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गीत को माध्यम बनाकर आमजन की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। गायन शास्त्रीय, समकालीन, रैप आदि सहित किसी भी रूप में किया जा सकता है। प्रतिभागी उपर्युक्त थीम पर अपनी मूल रचनाएं साझा कर सकते हैं। कलाकार और गायक अपनी पसंद के किसी भी वादय यंत्र का उपयोग कर सकते हैं। गाने की अवधि 3 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता सभी कैमरा प्रेमियों को एक ऐसा वीडियो बनाने का अवसर देती है जो भारतीय चुनावों की विविधता एवं उसके सकारात्मक पहलुओं को बता सके। प्रतियोगिता के मुख्य विषय के अलावा प्रतिभागी निम्नलिखित विषयों को भी केंद्र में रखकर वीडियो बना सकते हैं: जागरूक एवं नैतिक मतदान (प्रलोभन मुक्त मतदान) का महत्व और वोट का महत्व महिलाओं, दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों, युवा मतदाताओं और पहली बार मतदाता बने मतदाताओं के लिए मतदान के महत्व का चित्रण प्रतिभागियों को उपर्युक्त में से किसी एक थीम पर एक वीडियो बनाना होगा। वीडियो की अवधि केवल एक मिनट की होनी चाहिये।

वीडियो, गायन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियों भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची के अंतर्गत आने वाली किसी भी आधिकारिक भाषा में दी जा सकती हैं।

पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता उन कलाप्रेमियों के लिये है जो अपने भावों को रंगों के माध्यम से कागज पर या डिजिटली उकेर सकते हैं। प्रतिभागी दिये गये विषय पर डिजिटल पोस्टर, स्केच या हाथ से पेट किये गये पोस्टर बनाकर भेज सकते हैं। यह पोस्टर अच्छे रिजोल्यूशन का होना चाहिये।

प्रतियोगिता की उप श्रेणियाँ

प्रत्येक श्रेणी की तीन उप श्रेणियाँ हैं। इनके अंतर्गत प्रतिभागी अपनी रचनायें भेज सकते हैं।

• संस्थागत श्रेणी केन्द्र या राज्य सरकार के संगत अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान /संगठन: जैसे- विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय।

• पेशेवर श्रेणी पेशेवर श्रेणी से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडियो बनाने/ पोस्टर डिजाइन करने गायन अथवा ऐसे किसी रूप में कार्यरत होने से है जिसमें राजस्व का प्रमुख स्रोत वीडियो बनाना/पोस्टर डिजाइन करना अथवा गायन हो। ऐसे प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में चयनित होने पर पेशेवर श्रेणी साबित करने वाला प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

• गैर पेशेवर श्रेणी गैर पेशेवर श्रेणी से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है, जो वीडियो बनाने/ पोस्टर डिज़ाइन करने अथवा गायन का कार्य अपनी सृजन क्षमता के लिये एक शौक के तौर पर करते हों, किंतु जिनकी आय का प्रमुख स्रोत किसी अन्य माध्यम से हो।

पुरस्कार एवं मान्यताएं

गायन प्रतियोगिता, वीडियो बनाने और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता की तीन श्रेणियां है: संस्थागत, पेशेवर और गैर- पेशेवर। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

साथ ही प्रत्येक श्रेणी में एक विशेष उल्लेख श्रेणी होगी। इसके अंतर्गत नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत

श्रेणी में 4 विशेष उल्लेख होंगे जबकि पेशेवर और गैर पेशेवर श्रेणी में 3 विशेष उल्लेख होंगे।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार 20,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 7,500 रुपये, पचास प्रतिभागियों को 2,000 रुपये का विशेष उल्लेख पुरस्कार दिया जायेगा।

क्विज प्रतियोगिता (प्रश्नोत्तरी )

विजेताओं को भारत निर्वाचन आयोग की आकर्षक मर्चेंडाइज और बैज मिलेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के तीनों स्तर पूरा करने पर ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा।

निर्णायक मंडल

विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित निर्णायक मंडल द्वारा लिया जायेगा। प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन संबंधी किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा।

प्रतियोगिता में कैसे भाग लें

  • प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर जाकर विस्तृत दिशा निर्देश, नियम और शर्तें पढ़ सकते हैं।प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ पूरे विवरण के साथ voter-contest@ec.gov.in पर भेजेंगे
  • ईमेल के विषय में प्रतिभागी प्रतियोगिता और श्रेणी दोनों के नाम का साफ तौर पर उल्लेख करेंगे।
  • क्विज प्रतियोगिता (प्रश्नोत्तरी) में भाग लेने के लिये प्रतिभागी को प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।
  • सभी प्रविष्टियां 15 मार्च 2022 तक ईमेल आईडी: voter-contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ भेजी जा सकेंगी।

सामान्य नियम व शर्ते

  • सभी प्रविष्टियाँ 15 मार्च 2022 तक ई-मेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर भेजी जा सकेंगी।ऐसी प्रविष्टियाँ जिसमें आक्रामक अथवा अनुपयुक्त भाषा किसी भी राजनीतिक पार्टी या धार्मिक समूह के प्रति अश्लील, या किसी संस्कृति या समुदाय विशेष के प्रति नस्लीय घृणास्पद सामग्री, अथवा असत्यापित सूचना हो, को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • प्रतिभागी एक प्रतियोगिता में सिर्फ एक ही प्रविष्टि भेज सकते हैं। यदि कोई प्रतिभागी एक ही प्रतियोगिता में एक से अधिक प्रविष्टि जमा करता है, तो उसकी सभी प्रविष्टियों को अमान्य माना जायेगा.
  • गायन, वीडियो मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियाँ भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किसी भी आधिकारिक भाषा में भेजी जा सकती हैं। (कुल 22 आधिकारिक भाषायें हैं- असमिया, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोड़ो, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, मैथिली, संथाली, संस्कृत, सिंधी, हिंदी) ।
  • ध्यान रहे कि प्रविष्टियों में संदर्भ हेतु उपयुक्त उप-शीर्षक भी होने चाहिये।
  • भारत निर्वाचन आयोग के पास प्रतियोगिता के किसी भाग या प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तों को रदद करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है।
  • इस प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी विवाद का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाये यह निर्णय अंतिम होगा।
  • साहित्यिक चौरी नहीं सिर्फ मूल प्रविष्टियाँ मान्य।
  • ध्यान रहे कि प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए और उनके द्वारा भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। •
  • जमा की गयी प्रविष्टिया भारत निर्वाचन आयोग की एकमात्र संपत्ति होगी।
  • आयोग के पास इन प्रविष्टियों का उपयोग करने और संपादित करने का अधिकार होगा।
  • प्रविष्टियों पर निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित निर्णायक मंडल द्वारा लिया जायेगा।
  • प्रविष्टियों के पुनर्मूल्याकन संबंधी किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|