Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
इस दिन होगी UPPSC की मुख्य परीक्षा जारी हुआ एडमिट कार्ड
Admit CardUPSC

इस दिन होगी UPPSC की मुख्य परीक्षा जारी हुआ एडमिट कार्ड

यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य एग्जाम 2019 की दिनांक घोषित करते हुए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एग्जाम में सम्मिलित होने वाले सभी कैंडिडेट्स, UPPSC के आधिकारिक पोर्टल, uppsc.up.nic.in
पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन, 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2020 तक प्रयागराज में किया जाना है।
इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स यूपीपीएससी के ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in
पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध एक्टिविटी डैशबोर्ड में संबंधित एग्जाम के एडमिट कार्ड लिंक पर 
अब एक नया टैब खुलेगा।

यहां कैंडिडेट्स अपने अपने पंजीकरण नंबर, डेट ऑफ बर्थ भर कर जेंडर सेलेक्ट करें तथा वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर । अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर लें एवं हार्ड कॉपी निकाल कर संभल कर रख ले।
आपको बता दें कि सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य एग्जाम 2019 का आयोजन प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग दफ्तर के परीक्षा भवन में 15 से 29 अक्टूबर, 2020 तक किया जाना है। एग्जाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

N2202636608aa58dd7026ea261f9b1dee002255ea3c95a53001d7a880766081a31bd1a9bae
इस दिन होगी Uppsc की मुख्य परीक्षा जारी हुआ एडमिट कार्ड 6

प्रथम पाली की एग्जाम प्रातः 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगी। जबकि, सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र की एग्जाम के लिए प्रातः 9.30 से 11.30 तक एवं सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र के लिए दोपहर 2.30 से शाम 4.30 तक समय तय किया गया है। साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का उचित रूप से पालन करना होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|