Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4
लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladali Laxmi Yojna 2.0 MP) : बालिकाओं को मिलेंगे 1,18,000 जानिए पात्रता , ऑनलाइन आवेदन एवं लाभ – Digital Education Portal
Govt Schemeladali laxmi yojna

लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladali Laxmi Yojna 2.0 MP) : बालिकाओं को मिलेंगे 1,18,000 जानिए पात्रता , ऑनलाइन आवेदन एवं लाभ

लाड़ली लक्ष्मी योजना, Ladali Laxmi Yojna 2.0 MP, ladli laxmi Scheme apply online,ladali laxmi yojna आवश्यक दस्तावेज,मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ,Madhya Pradesh ladli laxmi yojana application form,मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन केसे करे,ladli lakshmi yojana Certificate online,एमपी लाडली लक्ष्मी योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाऊनलोड,लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड,लाभ,आवश्यक दस्तावेज,

लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladali Laxmi Yojna 2.0 MP) : मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना (MP Ladli Laxmi Scheme) इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के बालिकाओं को 118000 के आर्थिक सहायता प्रदान करेगी लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्य रूप से बालिकाओं की शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार करने पर जोर देगी इस योजना के द्वारा प्रदान की जाने वाली  धनराशि को बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा एवं विवाह के लिए इस्तेमाल कर सकती है लेकिन इस धन राशि का इस्तेमाल दहेज के रूप में नहीं किया जा सकता है

बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनांक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई।

Table of Contents

Highlights Of Madhya Pradesh ladli laxmi yojana

योजना का नाममध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0
शुरू की गयीमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश द्वारा
साल2022
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
उदेश्यकन्या भ्रूण हत्या/शिशु हत्या को रोकना,लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना,लड़कियों के जीवन स्तर को सुधारना एवं लड़कियों के प्रति समाज की नकारात्मक सोच में बदलाव लाना
लाभार्थीएमपी की बालिकाएं
लाभलड़कियों के जीवन स्तर में सुधार एवं आर्थिक सहायता
मिलने वाली सहायता राशीबालिकाओं को 118000 की आर्थिक सहायता
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाइटhttp://ladlilaxmi.mp.gov.in/
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग ,मध्यप्रदेश

लाड़ली लक्ष्मी योजना (MP Ladli Laxmi Scheme) के उद्देश्य

स्कूली शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाएं: माता-पिता के लिए आवश्यक जानकारी(Opens in a new browser tab)

  • मध्य प्रदेश में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना।
  • आम जनता में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना।
  • समाज में बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना।
  • जनसंख्या वृद्धि दर को कम करना।
  • परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना, विशेष रूप से दो बालिकाओं के जन्म के बाद बालक जन्म की आशा को हतोत्साहित करना।
  • बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अच्छी नींव प्रदान करना।
  • कन्या भ्रूण हत्या/शिशु हत्या को रोकना।
  • बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण का निर्माण करना।
  • बाल विवाह को हतोत्साहित करना और कानूनी रूप से स्वीकृत उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (MP Ladli Laxmi Scheme) : पात्रता

Ladali Laxmi Yojna 2.0 MP जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों, आयकर दाता न हों। द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।

  • 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका।
  • बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
  • माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
  • माता-पिता आयकर दाता न हो ।
  • माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
  • प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है।

MP Ladli Laxmi Scheme Application Form मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म, Digital Education Portal(Opens in a new browser tab)

ladali laxmi yojna विशेष प्रकरण की स्थिति में

  • जिस परिवार में अधिकतम 02 संताने है तथा माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई है उस बच्ची के जन्म के 05 वर्ष होने तक पंजीकरण कराया जा सकता है। परन्तु इस प्रकार के प्रकरण में यदि महिला/पुरूष की दूसरी शादी होती है तथा पूर्व से ही 02 बच्चे है तो दूसरी शादी से उत्पन्न पुत्री को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • प्रथम प्रसूति के समय एक साथ 03 बच्चियां होने पर भी तीनों बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।
  • जेल में बंद महिला कैदियों की जन्मी पात्र बालिकाओं को भी योजनांतर्गत लाभांवित किया जावेगा।
  • बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी सन्तान बालिका को योजना का लाभ दिया जावेगा ।
  • स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जिन परिवारों द्वारा परिवार नियोजन नहीं अपनाया गया है, उन प्रकरणों में 01 वर्ष के स्थान पर 02 तक प्रकरण स्वीकृत करने के अधिकार कलेक्टर को दिए गए है।
  • विलम्ब से प्राप्त आवेदनों को सूक्ष्म परीक्षण करते हुए, विशेष प्रकरण के तहत् स्वीकृति/अस्वीकृति जिला कलेक्टर प्रदान करेंगे।
  • अनाथालय/संरक्षणगृह के अधीक्षक द्वारा अनाथालय में प्रवेश के 1 वर्ष के अंदर तथा बालिका की आयु 5 वर्ष होने से पूर्व या दत्तक लेने वाले माता- पिता द्वारा दत्तक लेने के 1 वर्ष के अंदर आवेदन करना होगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 : योजना का लाभ

  • योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।
  • योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000/-, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000/-, कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रूपये 6000/- एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू. 6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।
  • लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी ।
  • लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
  • बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 : राशि का प्रदाय

योजनान्तर्गत बालिका के नाम से, लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रुपये 6-6 हजार मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाएंगे अर्थात कुल राशि रुपये 30000 बालिका के नाम से जमा किये जाएंगे। बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रु.2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रु.4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रु.6000 तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रु.6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।

Join WhatsApp For Latest Update

लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना किस्त भुगतान का विवरण

पहली किस्त कक्षा 6 वीं प्रवेश पर राशि2000 रूपये
दूसरी किस्त कक्षा 9 वीं प्रवेश पर राशि4000 रूपये
तीसरी किस्त कक्षा 11 वीं प्रवेश पर राशि6000 रूपये
चौथी किस्त कक्षा 12 वीं प्रवेश पर राशि6000 रूपये
पाँचवी किस्त12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ 21 साल या इससे अधिक आयु होने पर1,00,000 रूपये

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 सितंबर 2021

24 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने इस योजना का विस्तार करते हुए लाड़ली लक्ष्मी 2.0 भी शुरु की है। लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रुपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी।

Ladli Laxmi 2.0 Live : बड़े अरमान के साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना के नए संस्करण का शुभारंभ Digital Education Portal(Opens in a new browser tab)

आवेदन एवं पंजीकरण (लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0)

आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन कर सकेगा। (प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा। तत्पश्चात प्रकरण स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।) प्रकरण स्वीकृति उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से रुपये 1,18,000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना आवश्यक दस्तावेज (Required Document For Ladli Laxmi Scheme)

लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज /Required Document For Ladli Laxmi Scheme

  1. ⏩ योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास मध्य प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  2. ⏩ बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
  3. ⏩ बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
  4. परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
  5. ⏩ सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
  6. ⏩ सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.
  7. ⏩ आवेदन करने वक्त आवेदन फॉर्म के साथ बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य है ।
  8. ⏩ आवेदन करने वक्त आवेदक को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी के साथ बैंक अकाउंट पासबुक भी देनी होगी।
  9. आधार कार्ड अनिवार्य

लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश सरकार की लोकप्रिय लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपको यहां पर बताई जा रही है| कृपया नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

लाडली लक्ष्मी योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर हमें आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं| हमें आपकी खुशी होगी|

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ ले|
  • लाडली लक्ष्मी योजना के लिएऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेजों को साथ में स्कैन करके रखें|
  • सबसे पहले लाडली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं|
  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुल जायेगा
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
  • इस लिंक पर जाने के पश्चात आपको स्वघोषणा के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा जहां पर स्वघोषणा को अच्छी तरह से पढ़ने के पश्चात पात्र होने पर चेक बॉक्स पर क्लिक कर आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करें|
  • स्वघोषणा का प्रारूप कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा 👇
इस लिंक पर जाने के पश्चात आपको स्वघोषणा के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा जहां पर चेक बॉक्स पर क्लिक कर आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करें|

इसके पश्चात आपको जिस लाडली लक्ष्मी बालिका का पंजीयन करना है उसका समग्र आईडी परिवार का समग्र आईडी एवं किस लाडली का आवेदन किया जा रहा है प्रथम अथवा द्वितीय अथवा जुड़वा का चयन करके आगे बढे वाले बटन पर क्लिक करें|

इसके पश्चात आपको जिस लाडली लक्ष्मी बालिका का पंजीयन करना है उसका समग्र आईडी परिवार का समग्र आईडी एवं किस लाडली का आवेदन किया जा रहा है प्रथम अथवा द्वितीय अथवा जुड़वा का चयन करके आगे बढे वाले बटन पर क्लिक करें|

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल समग्र पोर्टल से जुड़ा हुआ है अतः जी आपके द्वारा समग्र पोर्टल का मेंबर आईडी एवं परिवार आईडी दर्ज करके आगे बढ़ेंगे तो समग्र पोर्टल से उस मेंबर आईडी की जानकारी सामने आ जाएगी

  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और फिर जानकारी सुरक्षित करें का बटन दबाएं
  • अब फॉर्म का अगला चरण आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें जैसे; बालिका की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार की जानकारी, टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें
  • अंत में सबमिट का बटन दबाएं और आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा
  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर को भविष्य के लिए संभाल कर रखें क्योंकि आपको आवेदन की स्थिति के लिए इसकी आवश्यकता पड़ सकती है
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

लाडली लक्ष्मी योजना के पंजीयन के दौरान आप जिस बालिका का पंजीयन करना चाहते हैं वह जन्म के 1 वर्ष के भीतर ऑनलाइन किया जा सकता है यदि आपके द्वारा लाडली के जन्म के 1 वर्ष के भीतर ऑनलाइन लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन नहीं किया गया है तो आप अपने परियोजना कार्यालय/ विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी से संपर्क करें|

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार हैं – 👇

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी सेंटर पर जाना है|
  • इसके बाद मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन फार्म ध्यान पूर्वक भरकर एवं सभी दस्तावेजों को अटैच करने के बाद आंगनबाड़ी सेंटर पर जमा करना है|
  • इस तरह से आप लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

FQA.मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना

प्रश्न .मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत कब और किसने की ?

उतर .मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना (MP Ladli Laxmi Scheme) की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1-4-2007 को की गई|

प्रश्न .इस योजना का लाभ राज्य की किन बालिकाओ को मिलेगा ?

उतर .इस योजना लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियो को ही मिलेगा जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् हुआ है|

प्रश्न .MP Ladli Laxmi Scheme के माध्यम से एमपी सरकार दुवारा कितनी सहायता राशी प्रदान की जाएगी ?

उतर .इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के बालिकाओं को 118000 के आर्थिक सहायता प्रदान करेगी|

प्रश्न .योजना का लाभ एक परिवार की कितनी बालिकाओ को प्रदान किया जायेगा ?

उतर .इस योजना का लाभ केवल एक परिवार की 2 बालिकाओ को ही मिलेगा|

प्रश्न .योजना का की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उतर .इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx है|

प्रश्न .एमपी लाडली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन केसे करे ?

उतर .इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है आवेदन केसे करना है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर प्रदान करदी है

प्रश्न .आवेदन करते समय किन -किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ?

उतर .आवेदन करते समय आपको कुछ खास दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार से है -आवेदक का आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड,माता-पिता का पहचान पत्र,बालिका जन्म प्रमाण पत्र,बैंक अकाउंट पासबुक,पासपोर्ट साइज फोटो,मोबाइल नंबर

Online Teacher Transfer Apply 2022 : शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल पर हुई शुरू ऐसे करें , ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन,ये शिक्षक नहीं कर सकेंगे अप्लाई(Opens in a new browser tab)

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow Us on Google News - Digital Education Portal
Follow Us on Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|