educationNISHTHATraining

निष्ठा 3.0 FLN कोर्स 11 एवं 12 अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध, Nishtha direct link

CM राइज़ डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत निष्ठा 3.0 FLN आधारित कोर्स शृंखला के अगले दोनों कोर्स (कोर्स 11 एवं 12) अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध हैं।

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

Img 20220303 085254 9576868752610160503238
निष्ठा 3.0 Fln कोर्स 11 एवं 12 अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध, Nishtha Direct Link 8

कोर्स पर जाने हेतु कृपया लिंक पर क्लिक करें –

कोर्स 11 – शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण

https://bit.ly/MPN-FLN-C11

कोर्स 12 – बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण

https://bit.ly/MPN-FLN-C12

यह दोनों कोर्स कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों सहित सभी जनशिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु :

1) कोर्स करने हेतु दीक्षा ऐप पर अपने यूनीक आईडी (जो आप एमशिक्षा मित्र एप पर उपयोग करते है) से ही लॉग इन करें।

Join whatsapp for latest update

2) उक्त दोनों कोर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देशित समय-सीमा में पूर्ण करना आवश्यक है।

3) प्रत्येक कोर्स को क्रमानुसार ही पूर्ण करें, पहले कोर्स को समझ के साथ पूर्ण करने के बाद ही दूसरा कोर्स शुरू करें।

Join telegram

4) कोर्स में दी गई पोर्टफ़ोलियो गतिविधियों को पूर्ण करें तथा अपने शिक्षक साथियों से साझा करें।

5) प्रत्येक कोर्स के अंत में दी गई मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त होने पर ही डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस हेतु आपको अधिकतम 3 प्रयास दिए जाएंगे। अतः कोर्स को ध्यानपूर्वक पूर्ण करें।

6) सर्वोच्च महत्वपूर्ण : प्रत्येक कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों को सिखाने की दिशा में लेकर जाए।

धन्यवाद।

प्रशिक्षण कक्ष
राज्य शिक्षा केन्द्र,
मध्य प्रदेश, भोपाल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|