
NISHTHA 3-0 FLN: निष्ठा प्रशिक्षण, कोर्स पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों को एक और मौका,निष्ठा 30 एफएलएन बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान,
शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन की गाईडलाईन के अनुसार NCERT द्वारा निष्ठा 30 एफएलएन बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) अंतर्गत निर्धारित 12 ऑनलाइन कोर्स कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों एवं अकादमिक अधिकारियों हेतु 1 अक्टूबर 2021 से दीक्षा एप पर सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से संचालित किया गया था। कार्यक्रम अंतर्गत मार्च 2022 तक NCERT के दिशा निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण सभी 12 कोर्स को दीक्षा पोर्टल पर लांच किया गया है। हमारे शिक्षकों द्वारा इस ऑनलाइन कोर्स श्रृंखला में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

निष्ठा कोर्स पूर्ण नहीं करने वाले अथवा सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं शिक्षको को एक और मोका
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ऐसे शिक्षक जो की निष्ठा कोर्स को समय सीमा में पूर्ण नहीं कर पाए हैं या जिन्हें किसी कारणवश सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए हैं अथवा जिन्हे निष्ठा कोर्स पूर्ण करने के पश्चात निर्धारित प्रश्नावली में 70% से कम अंक प्राप्त प्राप्त हो गए हैं ऐसे शिक्षकों के लिए एक बार फिर से निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 को पूर्ण करने का मौका दिया गया है।
💥NISHTHA 3.0 FLN Course Link ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 🎉🎉 कोर्स 1 से 6 – दिनांक 01 अप्रेल 2022 से 31 मई 2022 तक Direct Link 👇💥
NCERT के दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे शिक्षक जिन्होंने कोर्स नहीं किये है या कुछ कोर्स किये है ऐसे शिक्षकों हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा NISHTHA 3-0 FLN के सभी 12 कोर्स पुनः खोले जा रहे हैं।
NISHTHA 3-0 FLN दो हिस्सों में खुलेंगे 12 कोर्स
दिनाक 1 अप्रैल, 2022 को NISHTHA 3-0 FEN के कोर्स 1 से 6 दीक्षा पर दिनांक 30 अप्रैल, 2022 तक के लिए पुनः ओपन किये जा रहें है।
इसी प्रकार दिनांक 1 मई 2022 से NISHTHA 3-0 FLN के कोर्स 7 से 12 दीक्षा पोर्टल पर दिनांक 31 मई, 2022 तक के लिए पुनः ओपन किए जायेंगे।
कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले ऐसे शिक्षक जिन्होंने पूर्व में किसी कारणवश ये कोर्स पूर्ण नहीं किये हैं, या किसी कारण से कोर्स छूट गये हैं। उन्हें अनिवार्यत दी गई समय सीमा में कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य है।
ऐसे शिक्षक जिन्हें सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए हैं (किसी तकनीकी कारण से अथवा असेसमेंट में 70% से कम अंक आने पर) उन्हें भी ये कोर्स समय सीमा में पूर्ण करने हैं।
निष्ठा प्रशिक्षण : कोर्स को सिख को कक्षस्तर तक करे साझा
कक्षा कक्ष में अपनी सीख को सुद्रढ़ करने हेतु शिक्षक अथवा अकादमिक अधिकारी इन्हें दोहरा सकते हैं।
किसी भी कोर्स को जल्दबाजी में पूर्ण करने का प्रयास न करें तथा कोर्स की सीख को अपनी कक्षा तक लेकर जाने का प्रयास अवश्य करें।
कोर्स की सीख को जनशिक्षा केंद्र विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर तक विभिन्न समूहों के माध्यम से साझा करने हेतु सक्रिय रूप से सहभागी बनें।
कोर्स की सीख को जनशिक्षा केंद्र, विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर तक विभिन्न समूहों के माध्यम से साझा करने हेतु सक्रिय रूप से सहभागी बनें।
Nishtha Training: निष्ठा कोर्स पूर्ण करने वाले एवं नहीं करने वाले शिक्षकों की जानकारी भेजनी होगी राज्य शिक्षा केंद्र को
जनशिक्षक प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का डाटा तैयार करें जिसमें ऐसे शिक्षकों की सूची होगी जिन्होंने कोर्स किये ही नहीं है अथवा कोर्स छूट गये है तथा जिन शिक्षकों ने कोर्सपूर्ण कर लिया है। ऐसे शिक्षकों की सूची डाईट के माध्यम से राज्य को प्रेषित करें समस्त ऐसे शिक्षकों की जानकारी डाईट के माध्यम से राज्य को समेकित रूप में प्रेषित करेंगे।
5 अप्रैल को यूट्यूब लाइव से होगी समीक्षा
कोर्स न करने / पूर्ण न करने वाले शिक्षकों हेतु कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के द्वारा छूटे हुये कोर्स अथवा जिन्होंने एक भी कोर्स पूर्ण नहीं किये है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये प्रशिक्षण पर व्यय होने वाली राशि तथा शेष बचे शिक्षकों को कोर्स पूर्ण करने हेतु विस्तृत चर्चा के लिए दिनांक 5 अप्रैल, 2022 को राज्य स्तरीय यूट्यूब लाइव का आयोजन किया जायेगा। इसकी लिंक शीघ्र ही अधिकृत व्हाट्सएप समूह पर साझा की जाएगी।
निष्ठा 3.0 एफएलएन के फॉलोअप कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय कोर टीम का गठन (KRP) पूर्व में किया गया है, जिनके साथ राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन जनवरी माह से किया जा रहा है। जिला कोर टीम (KRP) द्वारा किये गए प्रशंसनीय प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद को अप्रैल एवं मई माह में भी निरंतर आयोजित किया जाएगा।
NISHTHA 3-0 FLN कोर्स श्रृंखला के संपन्न होने के पश्चात् इस कोर्स श्रृंखला के कोर्स पर आधारित योगात्मक आकलन (Summative Assessment) भी किया जायेगा।
