
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षकों को शिक्षण कार्य में निपुण करने हेतु ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण 1 वर्ष पूर्व प्रारंभ कर दिया गया है। अभी तक इस निष्ठा प्रशिक्षण में कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अब अतिथि शिक्षकों को भी निष्ठा प्रशिक्षण देने की तैयारियां कर ली गई है। दिशा प्लेटफार्म पर यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क एवं इस प्रशिक्षण को विद्यार्थी शिक्षक एवं अभिभावक ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण में बच्चों के मनोभाव तथा शैक्षणिक प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है जिसके माध्यम से शिक्षक अपने पढ़ाने के तरीके एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन करने की विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाता है। अतिथि शिक्षक विद्यालय में शिक्षणीय कार्य करते हैं। शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने की दृष्टि से एवं अतिथि शिक्षकों में भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए अब मध्यप्रदेश शासन दीक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण करवाएगा।
अतिथि शिक्षक निष्ठा प्रशिक्षण कैसे पूर्ण करें इसके लिए विस्तृत जानकारी डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा यहां पर दी जा रही है।

दीक्षा ऐप को इंस्टॉल करना
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रहा है निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपके मोबाइल में दीक्षा एप्लीकेशन इंस्टॉल होना चाहिए। यदि आपके मोबाइल में अभी तक दीक्षा एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं है तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सर्वप्रथम अपने मोबाइल में दीक्षा एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।
- दीक्षा एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आप Diksha application लिख कर सर्च कर सकते हैं।
- अथवा नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करके सीधा दीक्षा एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
- Click here to download Diksha application
- ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई देगी।

Diksha app open and login registration
दीक्षा एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करने के पश्चात आपको उसे ओपन करके महत्वपूर्ण सेटिंग करना होगी। जैसे ही आप दीक्षा एप्प ओपन करेंगे तो कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आप को पूछी गई जानकारी एंटर करके आगे बढ़ना होगा।

- जैसे ही आप दीक्षा एप्लीकेशन खोलते हैं सबसे पहले आपको रोज लेट करना होगा यानी कि यदि आप शिक्षक हैं तो शिक्षक चुने विद्यार्थी हैं अथवा स्कूल प्रमुख या अधिकारी है या अभिभावक है यहां पर आपको दिया गया रोल चुनना होगा।

- आप की भूमिका या रोल चुनने के बाद आपको यहां पर अपना स्टेट यानी की राज्य सेलेक्ट करना होगा।

- इसके पश्चात आप जिस भाषा में दीक्षा एप्लीकेशन चलाना चाहते हैं वह भाषा का माध्यम आप को चुनना होगा अर्थात आप अंग्रेजी अथवा हिंदी या दोनों भाषा या अन्य कोई भाषा को सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकते हैं।

- अब आपको जिस कक्षा का डिजिटल कंटेंट चाहिए या जिस कक्षा के बारे में आप प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उन कक्षा को आप सिलेक्ट करेंगे और सबमिट या जमा करें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।






