Mp news

NITI Aayog meeting: मध्य प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर जल्द होंगी भर्तियां हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए चलेगा अभियान Digital Education Portal

NITI Aayog meeting: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में दी जानकारी।


पूंजीगत व्यय 48 हजार करोड़ रुपये करने का किया प्रविधान, कृषि विविधीकरण को दिया जाएगा प्रोत्साहन

NITI Aayog meeting: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। देश की पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मध्य प्रदेश 550 बिलियन डालर का योगदान देगा। प्रदेश में अगले एक साल में एक लाख सरकारी पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी। हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पूंजीगत व्यय के लिए 48 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। कृषि विविधीकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश 21वीं सदी के आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के व्यापक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है। नीति आयोग किस तरह राज्यों की ताकत बनता है, मध्य प्रदेश उसका उदाहरण है। प्रदेश में वर्ष 2020 में ही आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की कार्ययोजना तैयर कर ली गई थी। वर्ष 2021-22 में प्रदेश ने 19.74 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त की है। राज्य में सकल घरेलू उत्पाद का चार प्रतिशत पूंजीगत व्यय किया जा रहा है। रोजगार हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और अगले एक वर्ष में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएंगी।

हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में कृषि विविधीकरण योजना के अंतर्गत गेहूं और धान के स्थान पर दाल, रागी, जौ, मोटे अनाज, कोदो-कुटकी, रामतिल, तिल, मसाले, औषधीय फसलें, फलों और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन किया है। किसानों को अपनी उपज का विक्रय घर से ही करने के लिए फार्म गेट एप लागू किया है।

साढ़े 18 हजार शिक्षकों की भर्ती की

Join whatsapp for latest update

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2021 के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में मध्य प्रदेश देश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। आंगनबाड़ी को गोद लेने का अभियान चलाया है। उच्च गुणवत्ता वाले 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। साढ़े 18 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है। भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में सत्र 2022-23 से एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी माध्यम में प्रारंभ की जा रही है। छह इंजीनियरिंग कालेजों में बीटेक और छह पालिटेक्निक में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की हिंदी में पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

लाजिस्टिक हब बनाने की तैयारी

Join telegram

प्रदेश को लाजिस्टिक हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। नगरीय निकायों के वित्तीय प्रबंधन के लिए प्रदेश में लगभग छह सौ करोड़ रुपये की अनुपयोगी संपत्तियों को चिह्नित करके विक्रय किया गया है। विकास में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए नगर गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सांख्यिकी आयोग का गठन करके विकासखंड से लेकर राज्य स्तर तक आंकड़ों को एकत्र करने उनका विश्लेषण किया जाएगा। प्रदेश में जल नीति और सहकारिता नीति भी तैयार की जा रही है।

  • # NITI Aayog meeting
  • # MP CM shivraj singh chouhan
  • # PM Narendra Modi
  • # Madhya Pradesh news
  • # madhya pradesh government
  • # Recruitment in madhya pradesh
  • # beneficiary oriented schemes

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal
Niti Aayog Meeting: मध्य प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर जल्द होंगी भर्तियां हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए चलेगा अभियान Digital Education Portal 9

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content