
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अब स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों का भी प्रशिक्षण आयोजित करेगा। अभी तक शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले नियमित शिक्षकों का ही प्रशिक्षण आयोजित होता था अर्थात अतिथि शिक्षकों को विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाता था। लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक प्राथमिक शालाओं में कक्षा एक एवं दो पढ़ाने वाले अप्रशिक्षित नियमित शिक्षक एवं अतिथि शिक्षकों का भी एफ एल एन अंतर्गत पांच दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
एफ एन एन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक मिशन अंकुर अंतर्गत कक्षा 1 एवं 2 को पढ़ाने वाले शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफ एल एन आधारित विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में दिनांक 18 मई 2022 से 14 जून 2022 तक आयोजित किया गया था उक्त प्रशिक्षण में जिले के शेष कक्षा एक एवं दो पढ़ाने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों के लिए भी 5 दिन सी विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाना है।

अतिथि शिक्षक के लिए भी अनिवार्य होगा प्रशिक्षण
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के मुताबिक जे विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण पूर्व में निर्मित f.l.n. प्रशिक्षण मॉड्यूल पर पूर्व से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिए जाएंगे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्देशित किया गया है, कि जिले में शेष रहे कक्षा 1 एवं 2 पढ़ाने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों तथा अतिथि शिक्षकों की संख्या का आकलन किया जाकर , सुविधा अनुसार प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित करते हुए पांच दिवसीय विकासखंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण की योजना से राज्य शिक्षा केंद्र को अवगत कराया जाए एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए।