National Recruitment Agencyvacancy

बड़ी खबर NRA की परीक्षा पास करने पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश देश में NRA लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। इस बात का ऐलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करते हुए कहा कि NRA की परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर ही प्रदेश में युवाओं को नौकरी दी जाएंगी।

NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी।

मोदी कैबिनेट के NRA गठन को मंजूरी देने के 24 घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके लिखा कि अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया है। प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी।

Indian Army Recruitment 2020: सेना ने इस बार भर्ती टालने की खबरों को बताया गलत जल्द शुरू होगी भर्ती(Opens in a new browser tab)

क्या है राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA)

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) नामक एक बहु-एजेंसी निकाय द्वारा समूह ख और ग (गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्‍मीदवारों की
स्‍क्रीनिंग/शॉर्टलिस्‍ट करने हेतु सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) को शुरू किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। एनआरए एक बहु-एजेंसी निकाय होगी जिसमें रेलवे मंत्रालय, वित्त मंत्रालय/वित्तीय सेवा विभाग, एसएससी, आरआरबी तथा आईबीपीएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Wp 1597940583340
बड़ी खबर Nra की परीक्षा पास करने पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान 11

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के नई शिक्षा नीति 2020 ( new education policy 2020 ) से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे(Opens in a new browser tab)

सीईटी स्कोर 3 वर्षों के लिए वैध
उम्‍मीदवारों द्वारा सीईटी में प्राप्‍त स्कोर परिणाम घोषित होने की तिथि से 3 वर्षों की अवधि के लिए वैध होंगे। वैध उपलब्ध अंकों में से सबसे उच्चतम स्कोर को उम्‍मीदवार का वर्तमान अंक माना जाएगा। सामान्य योग्यता परीक्षा ऊपरी आयु सीमा के अध्यधीन होगी उम्‍मीदवारों द्वारा सीईटी में भाग लेने के लिए अवसरों की संख्‍या पर कोई सीमा नहीं होगी।

Steam Education शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण शिक्षा गुणवत्ता और बेहतर होगी.स्टीम एजुकेशन’ होगी मददगार शिक्षण से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी जिज्ञासाओं का होगा समाधान बीआरसीसी/बीएसी/सीएसी को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण(Opens in a new browser tab)

N2080130127cd61ea6d56a865a02a568dca4b8a0b448a5a6fec019c90c8b1c32ae3a6c0d1e
बड़ी खबर Nra की परीक्षा पास करने पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान 12

मानक परीक्षाएं – एनआरए द्वारा गैर-तकनीकी पदों के लिए स्नातक, उच्च माध्यमिक (12वीं पास) और मैट्रिक (10वीं पास) वाले उम्‍मीदवारों के लिए अलग से सीईटी का संचालन किया जाएगा,जिसके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा भर्ती की जाती है। सीईटी के अंक स्‍तर पर की गई स्‍क्रीनिंग के आधार पर,भर्ती के लिए अंतिम चयन पृथक विशे‍षीकृत टियर (II, III इत्यादि) परीक्षा के माध्‍यम से किया जाएगा जिसे संबंधित भर्ती एजेंसी द्वारा संचालित किया जाएगा।

Join whatsapp for latest update

परीक्षाओं की समय-सारणी एवं केन्द्रों का चुनाव – उम्मीदवारों के पास एक ही पोर्टल पर पंजीकृत होने की तथा परीक्षा केन्द्रों के लिए अपनी पसंद व्यक्त करने की सुविधा होगी। उपलब्धता के आधार पर उन्हें परीक्षा केन्द्र आवंटित किए जाएंगे। इसका अंतिम उद्देश्य उस व्यवस्था तक पहुंचना है जहां उम्मीदवार अपनी पसंद के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की समय-सारणी तय कर सकते हैं।

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|