Knowledge

काम की खबर : Investment Tips रोजाना केवल ₹30 निवेश करके बन सकते हैं करोड़पति, जाने कैसे ?

नई दिल्ली। Investment Tips हर व्यक्ति की कोशिश अच्छा जीवन जीने की और अमीर बनने की होती है। इसके लिए इंसान कोशिश भी करता है, लेकिन हर कोई इस कोशिश में सफल नहीं हो पाता है। सही वक्त पर सही निवेश करने से अमीर बनने का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।
निवेश के लिए जरूरी नहीं है कि आप हजारों और लाखों में निवेश करें। आप रोजाना मात्र 30 रुपए का निवेश करके भी अमीर बन सकते हैं। आप में बहुत से लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही निवेश के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां छोटे निवेश के जरिए आप बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

पीएम मोदी लॉन्‍च करेंगे ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’, जानिए इसकी खासियत​(Opens in a new browser tab)

मात्र 30 रुपए का निवेश कर बनें करोड़पति

आज हम आपको निवेश के बेहद साधारण तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप रोजाना 30 रुपए का निवेश कर 1 करोड़ रुपए तक जुटा सकते हैं।

12वीं पास वालों के लिए बिहार राज्य पुलिस में निकली है जबरदस्त वैकेंसी तुरंत करें अप्लाई(Opens in a new browser tab)

जी हां इस निवेश के जरिए 30 रुपए के निवेश के जरिए आप करोड़पति बन सकते हैं। हम म्यूचुअल फंड में निवेश की बात कर रहे हैं। आप म्यूचुअल फंड में निवेश से करोड़ों का फंड बना सकते हैं। म्यूचुअल फंड के प्रति पिछले दो दशकों में लोगों का आकर्षण बढ़ा है। आप जितनी जल्दी म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरु कर देंगे उतनी जल्दी करोड़पति बन सकते हैं।

लंबी अवधि के लिए निवेश का विकल्प बेहतरीन

अगर आप नौकरी के दौरान मात्र 30 रुपए रोज बचाकर निविश करें तो 40 साल बाद आप करोड़पति हो जाएंगे। अगर 20 साल का कोई युवा सिर्फ अपनी जेब खर्च से हर रोज 30 रुपए बचाकर म्यूचुअल फंड में हर महीने सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP में निवेश करें तो वो 40 साल में 1 करोड़ से ज्यादा रकम कमा सकता है। महीने में 900 रुपए के SIP के जरिए आप किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको अपने निवेश पर 12.5 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद कुल 10155160 रुपए मिलेगा। यानी 30 रुपए रोजाना के हिसाब से आपने 40 सालों तक SIP में करीब 432000 रुपए निवेश किया, जिसपर आपको 1 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न मिलता है। आपको बता दें कि ये कैलेकुलेट 12.5 फीसदी के रिटर्न से किया गया है, लेकिन कई SIP ऐसे हैं, जिसपर 20 फीसदी तक रिटर्न मिलता है।

लंबे समय के लिए निवेश बेहतर रिजल्ट

Virtual card online fraud से बचाने में ब्रह्मा अस्त्र साबित होगा ये कार्ड जानिए इस्तेमाल का तरीका(Opens in a new browser tab)

म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा भी होता है, लेकिन थोड़ी सी रिस्क के साथ आप अच्छा रिटर्न भी पा सकते हैं। लंबे समय के लिए SIP में निवेश आपको बेहतर रिजल्ट देता है। अगर आप बड़े निवेश नहीं करना चाहते हैं तो इवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड के बजाए छोटे या मिडकैप फंड्स में निवेश कर सकते हैं।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|