educationNTSE

NTSE 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा : स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए 13 दिसंबर 2020

NTSE 2020-21 एनटीएसई राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए : वर्ष 1963 से प्रारम्भ हुई है। इसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है। NCERT नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, कक्षा 10वी के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। म.प्र. राज्य द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, म.प्र. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया हैं |

NTSE 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा : स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए 13 दिसंबर 2020

परीक्षा टाइम टेबल – जाने किस दिन होगी परीक्षा NTSE 2020-21: स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए

UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS Admit Card 2020 Live Updates : यूपीएससी ने जारी किए इनके एडमिट कार्ड ये रहा डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक(Opens in a new browser tab)

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी।
Ntse 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा : स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए 13 दिसंबर 2020 12

प्रथम चयन परीक्षा दिनांक 13 दिसम्बर 2020 को जिला स्तरीय केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।
द्वितीय स्तर की परीक्षा दिनाक 13 जून 2021को आयोजित की जाएगी।
इसके लिए राज्य से प्रत्याशियों की निर्धारित संख्या 530 है. अतिम चयन हेतु राज्यों का कोई कोटा नि्यारित नहीं है।

1. पात्रता – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एनटीएसई स्कॉलरशिप 2020-21: योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया

Crack NDA/NA-1 2021: इन टिप्स की मदद से 2nd पेपर में पाएं 600 में से 550 अंक,(Opens in a new browser tab)

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 के लिए वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं जो कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्रों को अपने सम्बन्धित राज्य या केंद्र शासित क्षेत्र की सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेज 1 परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। एनटीएसई परीक्षा के लिए अधिवास से सम्बन्धित कोई भी प्रतिबंध नहीं है। साथ ही, मुक्त दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) से 10वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भी आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते उनकी आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम हो, वह छात्र या छात्रा कहीं भी रोजगार प्राप्त न हो और 10वीं कक्षा की परीक्षा में पहली बार बैठने जा रहा हो।
म.प्र. राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 10 वी में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं।
दूरस्थ मुक्त शिक्षा (ओपन स्कूल) में पजीकृत ऐसे छात्र जो 1 जुलाई 2020 को 18 वर्ष से कम उम के हो, कहीं कार्यरत न हो एवं कक्षा 10वी की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र है।

2. एनटीएसई छात्रवृत्ति – लगभग 2000 छात्रवृत्तियां स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए

NCERT नई दिल्ली द्वारा द्वितीय स्तर की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आधार पर पूरे देश से 2000 छात्रवृत्तियां स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति की राशि निम्नानुसार है।एनसीईआरटी विज्ञापन के अनुसार लगभग 2000 छात्रवृत्तियों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन निर्धारित स्टेज 1 और स्टेज 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एनटीएसई के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति इस प्रकार हैं:-

  • कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान – 1250 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप
  • स्नातक और परास्नातक स्तर पर पढ़ाई के दौरान – 2000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप
  • पीएचडी के दौरान – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानकों के अनुसार स्कॉलरशिप राशि निर्धारित होगी

कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर आयोग ने अहम नोटिस जारी किया(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

3. आरक्षण – NTSE 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए

प्रथम चयन परीक्षा में आरक्षण हेतु मध्यप्रदेश शासन के नियम एवं निर्देश यथावत लागू रहेंगे। केवल मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी ही आरक्षण के पात्र होंगे। अन्य प्रदेशों के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्य्थी अनारक्षित वर्ग के रूप में विवारित किये जायेगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी स्वय के नाम का प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेंगे। नि शक्त विद्यार्थियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है भारत सरकार द्वारा 103 वे संविधान संशोधन, अधिनियम में आरक्षण सुविधा प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि “उक्त संविधान संशोधन के अनुरूप मध्यप्रदेश राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.इसल्यू एस.) जो, संविधान के अनुच्छेद-341 एवं 342 के अतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित अधिसूचना कमाक एफ- 8525484 दिनाक 26 दिसम्बर 1984 द्वारा विनिदिष्ट अन्य पिछड़े वर्ग को प्रदत आरक्षण की परिधि में नहीं आते हैं, को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा इस हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड “मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक एक-0711/2019/आप/एक/भोपाल, दिनांक 2 जुलाई, 2019 के अनुसार रहेंगे।

आय एवं सम्पति का प्रमाण पत्र तहसीलदार से अनिम्न श्रेणी के अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। प्रमाण पत्र का प्रारूप संलग्न है।प्रमाण पत्र लाभार्थी के नाम का होना चाहिए। आवेदक के स्वयं के नाम के प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।

REET 2020 LIVE UPDATE राजस्थान शिक्षक भर्ती को लेकर आया नोटीफिकेशन(Opens in a new browser tab)

Join telegram
Ntse 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा
Ntse 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा : स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए 13 दिसंबर 2020 13

4. परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियां : NTSE 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा

ऑनलाइन स्कॉलरशिपआवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि – 21/10/2020

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 13/11/2020

परीक्षा दिनांक व दिन – 13/12/2020 (रविवार)

परीक्षा शुल्क – निःशुल्क

IIT गांधीनगर कंटेंट डेवलपर के रिक्त पदो पर भर्ती हेतु आवेदन(Opens in a new browser tab)

  • स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि – राज्यों द्वारा जारी होगी, जो कि अलग-अलग हो सकती है
  • स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 12 दिसंबर 2020 (मेघालय, नागालैंड और अंडमान एवं निकोबार दीपसमूह के लिए)
  • स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 13 दिसंबर 2020 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)
  • स्टेज 2 (राष्ट्रीय स्तर) परीक्षा की तिथि – 13 जून 2022 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)

5. परीक्षा का विवरण: NTSE 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा

1. मानसिक योग्यता परीक्षण MAT अधिकतम अंक 100 अर्ह्ताकारी अंक 40 (एस सी एस टी विकलांग के लिए 32)

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) अधिकतमअंक 100 अर्ह्ताकारी अंक 40 (एस सी एस टी विकलांग के लिए 32)
नोट- परीक्षा का समय MAT लिए प्रातः 10:00 से 12-30 एवं SAT के लिए 1.30 से 3.30 तक रहेगा।

5.1 मानसिक योग्यता परीक्षा- इसके अतर्गत कुल 100 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कौन-विछोड़ा सैड समन्वय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।
5.2 शैक्षिक योग्यता परीक्षण- के अतर्गत कुल 100 प्रश्नों में से 40 प्रश्न विज्ञान के (भौतिक शास्त्र 13, रसायन शास्त्र-13. जीव विज्ञान-14 प्रश्न), 40 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (इतिहास -15. भूगोल -15, राजनीति शास्त्र-5, अर्थशास्त्र-5) तथा गणित विषय-20 प्रश्न होगे|
6. पाठ्यक्रम- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। यद्यपि प्रश्नों का स्तर म.प्र. राज्य में मान्य विभिन्न परीक्षा बोर्ड के कक्षा प्रवी एवं 10वी की सार्वजनिक परीक्षा के समान होगा।

Wp 16032596475177955415843955067114
Ntse 2020-21 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा : स्कॉलरशिप 10वी के छात्रों के लिए 13 दिसंबर 2020 14

7. एनटीएसई 2020-21:  आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति

ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे

https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/

Join on Telegram https://t.me/govtnaukary

Follow Us on Youtube Click Here

एनटीएसई 2020-21 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पहले चरण में स्टेज 1 की परीक्षा में बैठना होगा। स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन सम्बन्धित राज्य सरकार के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर किया जा सकेगा। विभन्न राज्यों के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक और लिस्ट नीचे दी गयी है-
7.1 इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेगे। किसी भी स्थिति में मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13/11/2020 है।
7.2 आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एमपी ऑनलाइन के अधिकृत किया केन्द्र से या एमपी ऑनलाइन की बेवसाइट http//www.mponline.gov.in पर दिनांक 21/10/2020 से प्राप्त होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के मोनो में क्लिक करने पर NTSE लिक मिलेगी. NTSE लिक को विलक करके आवेदन पत्र प्रा् होगा।
7.3 अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी पूर्ण रूप से भरने के बाद संस्था के प्राचार्य एव संकुल प्राचार्य से सत्यापित करवानी होगी।
7.4 अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरा एवं सत्यापित किया हुआ आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र के पास जाकर ऑनलाइन एंट्री करवायेगा।
7.5 आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद दो प्रतियों में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर आवेदन अपूर्ण अंकित है तो अभ्यर्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करें। आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा।
7.6 आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में से एक प्रति स्वयं अपने पास रखेगा एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हाईकापी के साथ लगाकर संबंधित संस्कृत प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यत जमा करेगा।
7.7 संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में भेजेंगे। जिन जिलों में डाइट नहीं हैं वहां संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा केंद्र (डी.पी.सी. कार्यालय) को आवेदन-पत्र भेजेंगे।
7.8 डी पी.सी. कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र अतिम रूप से सूचीबद्ध कर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को निर्धारित तिथि पर ही भेजे जाएंगे।
7.9 स्वय के नाम का जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु की सत्यापित प्रति ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का स्वीकार किया जाएगा।
8. प्रवेश पत्र नवम्बर माह 2020 के तीसरे सप्ताह से एम.पी. ऑनलाइन के लिंक https//www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी स्वयं डाउनलोड कर सकेगे।
9 परीक्षा का माध्यम-परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।
10.परीक्षा शुल्क- इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

11.महत्वपूर्ण निर्देश-NTSE 2020-21

राजस्थान 2020 पीटीईटी स्थगित हुई परीक्षा अब नई तारीखों का होगा ऐलान(Opens in a new browser tab)

11.1 परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुचना अनिवार्य है।
11.2 सेल्युलर, मोबाईल फोन कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी तरह की इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का प्रयोग प्रतिबन्ध हैं।
11.3 सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
11.4 इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
11.5 उत्तरशीट परीक्षा उपरान्त पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
11.6 परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका में उपलब्ध है जिसे एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट https//www.mponline.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।
11.7 पुनर्मूल्यांकन- इस परीक्षा ेतु पुनः परीक्षण पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नही है।
11.8. यात्रा भत्ता – परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे

https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/

Join on Telegram https://t.me/govtnaukary

Follow Us on Youtube Click Here

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|