खतरे से पहले सतर्कता: ओमिक्रॉन का खौफ; सागर विवि व आरजीपीवी ने बदला फैसला, परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी Digital Education Portal

विवि की बैठक में निर्णय, उधर उच्च शिक्षा विभाग ने लिया परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला।
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद एक तरफ जहां तीसरी लहर की आशंका को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं कई विश्वविद्यालयों ने ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने के निर्णय को वापस लेकर ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है।
इसमें सागर विश्वविद्यालय और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) का नाम शामिल है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने इसके उलट दिसंबर में होने वाली पीजी की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में छतरपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में भी अब ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने की मांग उठने लगी है।
सागर विवि- विद्यार्थियों की मांग पर सागर विवि में ऑनलाइन होगी एंड सेमेस्टर की परीक्षा, प्रैक्टिकल एग्जाम ऑफलाइन लिए जाएंगे
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में पांचवें एंड सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर बुधवार को एपीसी की बैठक में अहम निर्णय लिया गया। जिसमें विद्यार्थियों की मांग पर लिखित परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड यानी ऑनलाइन आयोजित कराने का फैसला हुआ है, लेकिन प्रैक्टिकल एग्जाम ऑफलाइन होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला कोविड की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए लिया है।
जिसके कारण अब परीक्षा की नई तारीख भी घोषित होगी। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 9 दिसंबर से पांचवें एंड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की घोषणा की थी, जिसके बाद विद्यार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने की मांग की और घोषित तारीख के एक दिन पहले ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय हुआ। इसी कारण अब परीक्षा की तारीख 9 दिसंबर से आगे बढ़ा दी गई है, नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग- छतरपुर विवि से संबद्ध कॉलेजों में दिसंबर-जनवरी में होने वाले एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे
वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का आदेश जारी कर दिया है। कॉलेजों में दिसंबर-जनवरी में होने वाली परीक्षाएं केंद्रों पर जाकर ही देना हाेंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं केंद्रों पर 50% उपस्थिति के साथ होंगी।
इस व्यवस्था के अलावा छात्र संख्या और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के संबंध में स्वयं फैसला ले सकेंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हालांकि महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय सहित अन्य विवि की वर्तमान में ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी नहीं है। इधर, छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग की है।
इंजीनियरिंग कॉलेज- आरजीपीवी की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी, दिसंबर अंत में होने के आसार
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएंगी। पूर्व में यह परीक्षा ऑफलाइन होना थी, लेकिन बाद में परीक्षाएं ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया। आरजीपीवी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की पांचवे, सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं इसी सप्ताह से शुरू होना थी। विवि के विद्यार्थियों की मांग थी कि उनकी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है, तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होना चाहिए।
उनका यह भी कहना था कि ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए वक्त मिलना चाहिए। इस वजह से अब परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह से होने की संभावना है। परीक्षा ऑनलाइन कराने की मुख्य वजह छात्रों की मांग के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का बढ़ना भी बताया जा रहा है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |