
पीईबी के समूह-3 उपयंत्री, मान चित्रकार, समयपाल सहित अन्य पदों के लिए छह जून से होगी परीक्षा शुरू।
भोपाल। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से समूह-3 उपयंत्री, मान चित्रकार, समयपाल सहित अन्य 3,435 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली है। उम्मीदवार 9 से 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 9 से 28 अप्रैल तक आवेदनों में संशोधन करा सकते हैं। पीईबी इन भर्तियों की परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी है। साथ ही आवेदन और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पीईबी की वेबसाइट पर आनलाइन भरे जाएंगे। इसकी परीक्षा छह जून से दो पालियों में प्रारंभ होगी। यह परीक्षा आनलाइन मोड में ली जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच,रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी व रीवा में बनाए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार संबंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
आवेदन शुल्क- सामान्य व अन्य राज्य के उम्मीदावार के लिए 500 रुपये लगेंगे। वहीं एससी, एसटी व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये लगेंगे। सभी को पोर्टल शुल्क 60 रुपये देने होंगे।
तीन घंटे का पेपर होगा
इसमें 200 अंकों की परीक्षा होगी। 100-100 अंक के दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे। वहीं दूसरे सेक्शन में संबंधित विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय एक घंटा पहले सुबह 7 से 8 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक है।
- #Today in Bhopal
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal