अतिथि शिक्षकों को कोरोना की ड्यूटी नहीं करने पर पद से हटाने के आदेश जारी, इस जिले में अतिथि शिक्षकों को हटाया गया

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड-19 कॉल सेंटर पर लगाई गई थी। जिसमें वे उपस्थित नहीं हुए। ऐसी दशा में कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी द्वारा तीन अतिथि शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश संबंधित प्राचार्यो को दिए गए।
इन अतिथि शिक्षको को हटाया गया
अतिथि शिक्षक (व्ही.टी) ज्योतिस्ना पटैरिया, मनीष रैकवार, टी.डी.जायसवाल की ड्यूटी कलेक्टर जिला निवाडी द्वारा कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में होम आईसोलेटिड पॉजीटिव मरीजों से वॉयस/वीडियों कॉल के माध्यम से बात कर निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी संधारित कर डीडीसी पोर्टल पर एन्ट्री किये जाने हेतु लगाई गई थी, किन्तु इनके द्वारा अपनी उपस्थिति न देने से कलेक्टर जिला निवाडी द्वारा पत्र क्रमांक / 423, 425, 427 दिनांक 05.05.2021 द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये थे। जिसका जबाव संबंधितों द्वारा प्रस्तुत किये गये है, जो तथ्यात्मक नहीं होने से थे। अतिथि शिक्षक (व्ही.टी) ज्योतिस्ना पटैरिया, मनीष रैकवार, टी.डी. जायसवाल द्वारा अपने कर्तव्य पद के निर्वहन में लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन न किये जाने के कारण, संदर्भित पत्र द्वारा कलेक्टर जिला निवाडी द्वारा इनको पद से पृथक करने हेतु आदेशित किया गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal