Pariksha Pe Charcha : मध्यप्रदेश के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कुलो में १ अप्रेल को आयोजित की जाएगी परीक्षा पे चर्चा, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी एवं शिक्षक होंगे शामिल , dpi ने जारी किये ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) के दौरान स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से चर्चा करेंगे. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा इस संदर्भ में समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं| 1 अप्रैल 2022 को परीक्षा पर चर्चा सीजन 5 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है| जिसमें सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10:00 बजे से विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी तथा माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित करेंगे|

परीक्षा पर चर्चा सीजन 5 के लिए दिए गए निर्देश
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संपूर्ण देश के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से वर्चुअल रूबरू होंगे| इसके लिए मध्य प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं|
परीक्षा पर चर्चा सीजन 5 कार्यक्रम में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों की सहभागिता के लिए जारी किए गए यह निर्देश –
- सभी विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी प्राचार्य सूचित करें
- सभी अभिभावकों को कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए भी सूचित किया जाएगा
- विद्यालय में टेलीविजन स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम बच्चों को दिखाया जाए|
- यदि विद्यालय में टेलीविजन स्क्रीन उपलब्ध नहीं है तो किराए पर लेकर व्यवस्था की जाए एवं उसकी राशि गए समग्र शिक्षा अभियान से की जाए
- कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की बैठक व्यवस्था सुविधाजनक हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए
- कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल रूप से यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा जिसका लिंक व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराया जाएगा लिंक को शिक्षकों अभिभावकों के ग्रुप में अवश्य शेयर किया जाए|
ग्रुप फोटो माय गवर्नमेंट पोर्टल पर करने होंगे अपलोड
समग्र शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा पर चर्चा सीजन 5 कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षकों के न्यूनतम 1 एवं अधिकतम 5 फोटोग्राफ खींचकर भारत शासन के पोर्टल माय गवर्नमेंट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे| फोटोग्राफ 2 mb से अधिक नहीं होना चाहिए|
परीक्षा प्रभावित ना हो इसलिए परीक्षा उपरांत भी दिखाया जाए प्रसारण
समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप वर्तमान में कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षाएं प्रचलित है |ऐसी स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों जोकि परीक्षा में सम्मिलित हों, उन्हें परीक्षा समाप्ति के उपरांत यह प्रसारण दिखाया जाएगा |साथ ही सभी स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखते हुए विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षकों का फोटो अपलोड किया जाना होगा| जिसकी मानिटरिंग संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी |

माय गवर्नमेंट पोर्टल पर फोटो अपलोड करने तथा डीपीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देश
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए यहां पर माय गवर्नमेंट पोर्टल पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए डीपीआई भोपाल द्वारा जारी गाइडलाइन तथा आवश्यक दिशा निर्देश एवं पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है|
Pariksha-Pe-Charcha-5-dated-01.04.2022-1अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal