निष्ठा एफएलएन 3.0 कोर्स पूर्ण करने वाले कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के मानदेय का भुगतान एवं कोर्स पूर्ण न करने वाले शिक्षकों का दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन कोर्स 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य

निष्ठा प्रशिक्षण, निष्ठा एसएलएन 3.0, निष्ठा प्रशिक्षण राशि ₹1000,दीक्षा पोर्टल, Nishtha prashikshan for class first fifth, Diksha portal Nishtha, Diksha portal, CM rise training,

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों द्वारा निर्धारित निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उन्हें प्रशिक्षण प्रतिपूर्ति के रूप में राशि रु 1000 प्रति शिक्षक के मान से संबंधित शिक्षकों के खातों में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं एवं ऐसे शिक्षक जो की निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कर पाए हैं या किसी कारणवश उन्हें सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें प्रशिक्षण पूर्ण करने का एक और मौका दिया जा रहा है।
💥NISHTHA 3.0 FLN Course Link ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 🎉🎉 कोर्स 1 से 6 – दिनांक 01 अप्रेल 2022 से 31 मई 2022 तक Direct Link 👇💥
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार एनसीईआरटी द्वारा निर्मित ऑनलाईन निष्ठा 3.0 एफएलएन अंतर्गत दीक्षा पोर्टल के माध्यम से समस्त कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2022 तक कोर्स पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। जिन शिक्षकों ने संदर्भित पत्र के अनुसार कोर्स पूर्ण कर लिये हैं उन शिक्षकों को 31 मार्च तक कोर्स पूर्ण करने वाले शिक्षकों के खाते में 1000/- रूपये की राशि जिला शिक्षा केन्द्र / ब्लाक स्तर से भुगतान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए हैं।
निश ठाकुर से पूर्ण नहीं कर सके शिक्षकों को दोबारा मौका
कतिपय कारणों से कुछ शिक्षक इस कोर्स को पूर्ण करने से वंचित रह गये होंगे। उनके लिए पुनः 1 अप्रैल से 31 मई, निष्ठा 3.0 एफएलएन के समस्त कोर्स ओपन किये जा रहे है। जिसे पूर्ण कराने का कष्ट करें। विस्तृत निर्देश पृथक से प्रेषित किये जायेंगे।
कोर्स पूर्णता के साथ-साथ कोर्स की सीख को कक्षा कक्ष में लेकर जाना एवं अपनी सीख को अधिक सुदृढ बनाना भी महत्वपूर्ण है। निष्ठा एफएलएन 3.0 अंतर्गत समस्त प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक को कोर्स करना अनिवार्य है, जो शिक्षक कोर्स पूर्ण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी एवं 1000/- रूपये की राशि भी प्रदान नहीं की जायेगी।
