Educational News

पीजी की online कराई गई प्रवेश परीक्षाओं को निरस्त कर दिया

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को ऑनलाइन मोड में आयोजित पीजी की दो पालियों में कराई गई प्रवेश परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही रविवार को होनी वाली एमसीए और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।

अब यह परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में बाद में कराई जाएंगी। विवि प्रबंधन जहां इसके पीछे खराब कनेक्टिविटी बता रहा है, वहीं विवि कर्मी इसके पीछे सिंगापुर बेस्ड नोएडा की कंपनी के निशुल्क उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन साफ्टवेयर की तकनीकी खराबी बता रहे हैं।

पंतनगर विवि प्रबंधन ने कोविड-19 के चलते वर्ष 2020-21 की मास्टर्स, एमसीए और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था।शनिवार को प्रथम पाली में सुबह 10:30 से डेढ़ बजे तक कृषि विषयों एवं 2:30 बजे से 5 बजे तक अन्य की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होनी थी। इसके लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों की परीक्षाएं भी एक माह आगे खिसका दी थीं।

तय समय पर शुरू हुई परीक्षा में अभ्यर्थी दोपहर बारह बजे तक भी शामिल नहीं हो पाए जबकि संयोजक प्रवेश डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 561 अभ्यर्थियों के स्थान पर लगभग 400 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

वहीं दूसरी पाली में भी 673 के सापेक्ष लगभग 500 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। उनके अनुसार शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा तकनीकी खराबी की भेंट चढ़ गई जबकि हकीकत इसके विपरीत थी। पंतनगर के अभ्यर्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा प्रथम पाली में थी और वह सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक परीक्षा में शामिल होने का प्रयास करते रहे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस दौरान वह भूखे प्यासे ही रहे।

इधर, अभ्यर्थियों ने कुलपति, कुलसचिव, डीन पीजी और संयोजक प्रवेश सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों की झड़ी लगा दी। इससे हताश संयोजक प्रवेश ने शाम 6 बजे कुलपति डा. तेज प्रताप को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के असफल होने की बात बताई। इसके बाद देर शाम तक चली आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि पीजी की प्रवेश परीक्षा निरस्त और रविवार को होने वाली एमसीए व पीएचडी की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी जाए। अब यह प्रवेश परीक्षाएं विवि में ही ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को एसएमएस और वेबसाइट सहित समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|