Knowledge

फोन अनलॉक करने पर भी आपकी मर्जी के बिना नहीं चलेगा, फॉलो करें ये कमाल की ट्रीक

नई ​दिल्ली, टेक डेस्क। अक्सर कई लोगों को दूसरों के फोन में तांक-झांक करने की आदत होती है और ऐसे में अगर आपका फोन अनलॉक है तो वह आपके फोन में कुछ भी चेक कर सकते हैं। कई बार आप चाह कर उन्हें मना नहीं कर सकते क्योंकि वह आपके दोस्त या परिवारजन ही होते हैं।
लेकिन अगर आप चाहें आपके फोन के अनलॉक होने पर भी कोई बिना मर्जी के उसमें कुछ भी ओपन नहीं कर पाएंगा।
इसके लिए आपके एंड्राइड फोन में ही एक खास फीचर मौजूद है और इसका उपयोग करने के लिए आपको कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करने होंगे।

एंड्राइड फोन में मौजूद है ये खास फीचर

एंड्राइड फोन में Pin the Screen या Screen Pinning नाम से एक फीचर दिया गया है।

इस फीचर की मदद से कोई भी आपके अनलॉक फोन को आपकी मर्जी के बिना उपयोग नहीं कर पाएगा। बता दें कि यह फीचर एंड्राइड 5.0 और उसके बाद के सभी वर्जन में उपलब्ध है।

क्या है इस फीचर की खासियत

Pin the Screen या Screen Pinning का मुख्य काम यही है कि इसमें आप किसी भी ऐप को लॉक या पिन कर सकते हैं और इसके बाद उस ऐप के अलावा कोई अन्य ऐप आपके फोन जब तक ओपन नहीं होगा तब तक आप खुद नहीं चाहेंगे। तो अगर आप किसी के हाथ में कोई ऐप देखने के लिए फोन पकड़ा रहे हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल करना न भूलें ताकि आपकी प्राइवेसी भी बनी रहे और फोन के अन्य ऐप को कोई और ओपन न कर सके।

ईपीएफ कर्मचारी भविष्य निधि खाताधारक को ईपीएफ निकासी, ईपीएफ खाते के ट्रांसफर, केवाईसी आदि से जुड़ी से संबंधित शिकायत करना हुआ आसान जाने पूरी प्रक्रिया(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

जानें कैसे काम करता है ये खास ऐप

  • यह फीचर सभी एंड्राइड फोन्स में मौजूद है। बता दें कि फोन में इसका नाम Pin the Screen या Screen Pinning हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स ओपन करनी होगी।
  • फोन की सेटिंग्स में Security & Lock Screen का विकल्प मिलेगा।
  • Security & Lock Screen पर क्लिक करने के बाद यहां प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प दिए गए हैं, वहीं सबसे नीचे Screen Pinning का ऑप्शन दिया गया है।
  • Screen Pinning का ऑप्शन पर टैप करें और इसे On कर दें।
  • अब आप अपने फोन में जिस ऐप को पिन करना चाहते हैं उसे ओपन करें और फिर बंद कर दें।
  • इसके बाद Recent Apps के ऑप्शन में जाएं और वहां उस ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं। लॉन्ग प्रेस के बाद Pin के ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके फोन Pin किए गए ऐप के अलावा कोई अन्य ओपन नहीं होगा।
  • ​Pin के ऑप्शन को बाद में हटाने के लिए आपको Home और Back बटन एक साथ दबाने होंगे और लॉकस्क्रीन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|