Digital AwarenessKnowledgeTechnologyWhatsapp

पिंक व्हाट्सएप 🟠 के नाम से करोड़ों लोगों के📲 मोबाइल में फेल रहा 👺वायरस, साइबर डिपार्टमेंट ने किया अलर्ट जारी, किसी भी अनजान लिंक पर ना करें क्लिक वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, चोरी हो सकती है आपकी गोपनीय जानकारी

नई दिल्ली, प्रेट्र। साइबर विशेषज्ञों ने लिंक के जरिये फोन पर भेजे जा रहे वायरस को लेकर आगाह किया है। इस लिंक में दावा किया जाता है कि वाट्सएप गुलाबी रंग का हो जाएगा और उसमें नई विशेषताएं जुड़ जाएंगी।

नई दिल्ली, प्रेट्र। साइबर विशेषज्ञों ने लिंक के जरिये फोन पर भेजे जा रहे वायरस को लेकर आगाह किया है। इस लिंक में दावा किया जाता है कि वाट्सएप गुलाबी रंग का हो जाएगा और उसमें नई विशेषताएं जुड़ जाएंगी।
पिंक व्हाट्सएप 🟠 के नाम से करोड़ों लोगों के📲 मोबाइल में फेल रहा 👺वायरस, साइबर डिपार्टमेंट ने किया अलर्ट जारी, किसी भी अनजान लिंक पर ना करें क्लिक वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, चोरी हो सकती है आपकी गोपनीय जानकारी 11

आवश्यक सूचना जनहित में जारी

😢व्हाट्सएप पिंक नाम के व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक फैल रहा है अधिकांश ग्रुपों में फैल चुका है प्लीज इसे अवॉइड करें, लिंक पर टच करते ही आपके मोबाइल से ही वैसे के वैसे ही मैसेज लोगों के पास और आपके ग्रुप्स में पहुंचने लग जाएंगे। फिर कई बार उसी Groups में Automatically Send होता जाएगा।

😢व्हाट्सएप पिंक नाम के व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक फैल रहा है अधिकांश ग्रुपों में फैल चुका है प्लीज इसे अवॉइड करें, लिंक पर टच करते ही आपके मोबाइल से ही वैसे के वैसे ही मैसेज लोगों के पास और आपके ग्रुप्स में पहुंचने लग जाएंगे। फिर कई बार उसी groups में automatically send होता जाएगा।

💣🐞न्यू पिंक व्हाट्सएप के लिंक को ओपन ना करें ,यह एक वायरस है , यह ऑटोमेटिक ओपन करने के बाद सभी ग्रुपों में लिंक अपने आप सेंड हो जाता है।, इसके अलावा वो आपके मोबाइल को भी हैक करके स्पीड कम दैती है और वाट्सअप को भी स्लो कर देती है संदेश दो दो घंटे तक नही आते या जाते

👆अपने नेट को बंद करके आवश्यक पौस्टो को तारांकित कर , जिस जिस ग्रुप मे ये मैसेज आया है उस उस ग्रुप को क्लियर चेट्स करै फिर क्लियर चैट करे

लिंक पर क्लिक करते ही हैक हो सकता है आपका फोन

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार लिंक में दावा किया जाता है कि यह वाट्सएप की तरह से आधिकारिक अपडेट के लिए है, लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही संबंधित उपयोगकर्ता का फोन हैक हो जाएगा और हो सकता है कि वे वाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाए।

Join whatsapp for latest update

वाट्एप पिंक के नाम से किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करे

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ राजशेखर राजहरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘वाट्सएप पिंक को लेकर सवाधान!

Join telegram

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के अनुसार इस प्रकार की किसी भी लुभावनी लिंक जिसमें किसी एप्लीकेशन या फिर कोई चीज फ्री में देने का दावा किया जाता है उसे कताई क्लिक ना करें अन्यथा आपके फोन का सारा डाटा चोरी हो सकता है । इसके साथ ही आपके बैंक अकाउंट भी खाली हो सकते हैं।

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। साथ ही ऐसी समस्त चीजों से सावधान रहने की अपील करता है।

कृपया यह मैसेज अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि इस पिंक व्हाट्सएप के भयानक वायरस से बच सकें।

🙏सभी से निवेदन है कि इस लिंक को सेलेक्ट करके ऑल एवरीवन डिलीट करें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।👍

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|