Mp news
भोपाल में त्वरित कार्रवाई से खुश होकर गरीब महिला ने पुलिस को दिया 600 रुपये का इनाम जानिए क्या है मामला Digital Education Portal

कोलार क्षेत्र का मामला। गरीब महिला की झुग्गी पर दूसरों ने ताला तोड़कर किया था कब्जा। पुलिसकर्मियों ने झुग्गी पर महिला को वापस कब्जा दिलवाया।
भोपाल। राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस की सक्रियता भी बढ़ गई है। लोगों को अब अपनी शिकायत का त्वरित समाधान भी मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला कोलार इलाके में सामने आया है, जहां पर रहने वाली एक गरीब महिला पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इतनी खुश हो गई कि उसने अपनी ओर से पुलिस को छह सौ रुपये का इनाम दिया। महिला ने 600 रुपये के इनाम का चेक डीसीपी जोन एक को सौंपा है। डीसीपी ने भी महिला की त्वरित मदद करने वाले संबंधित पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन के लिए तीन हजार रुपये का इनाम दिया है।
बता दें कि महिला कृपाबाई टिटोरे (42) बांसखेड़ी कोलार रोड पर रहती है। करीब दो महीने पहले पड़ोस में रहने वाले कैलाश ने उससे अपनी झुग्गी बेचने की मंशा जाहिर की। इस पर कृपाबाई ने उसकी झुग्गी खरीद ली। तीन दिन पहले अचानक कैलाश के परिजनों ने झुग्गी का ताला तोड़ दिया और कहने लगे कि उन्हें यहां नहीं रहने देंगे। उनका कहना था कि उनसे बगैर पूछे ही झुग्गी बेची गई है। कृपाबाई की नाबालिग बेटी ने विरोध किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। इससे बेटी बेसुध हो गई। परिजन बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया गया। अस्पताल की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोलार थाना पुलिस ने कृपाबाई और उनकी बेटी से बात कर पूरे मामले को समझा। हंगामा करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर झुग्गी उन्हें वापस दिलवा दी। पुलिस की इस कार्रवाई से खुश होकर कृपाबाई ने 600 रुपये का एक चेक गुरुवार को डीसीपी जोन एक को सौंपा। उन्हें यह राशि संबंधित पुलिस कर्मचारियों तक पहुंचाने की गुहार लगाई। इस पर डीसीपी ने भी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए तीन हजार रुपये का इनाम दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे महिला से मिले इस चेक को फ्रेम कराकर रखेंगे, जिससे पुलिसकर्मी प्रेरणा ले सकें।
- #Bhopal Crime news
- #Poor lady awarded police
- #Bhopal DCP
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |